हुगली जिले की एक सभा में टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी द्वारा एक बार फिर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री करते हुए उनका मज़ाक उड़ाया गया। बनर्जी ने यह भी कहा कि यह उनका मौलिक अधिकार है और ज़रूरी हुआ तो वे इसे हज़ार बार करेंगे।
राजनीति में यह पतन, चिंता की है बात।
गठबंधन पर लग रहे, रोज नए आघात॥
द्रमुक सांसद दयानिधि मारन का एक पुराना वीडियो वायरल हुआ जिसमें वे कह रहे हैं कि यूपी-बिहार में जिन लोगों ने 'केवल हिंदी' सीखी है वे तमिल सीखने के बाद तमिलनाडू में मकान बनाते हैं और सड़क तथा शौचालय साफ़ करते हैं। उनके अनुसार अगर हिंदी सीखी जाए तो यही स्थिति होगी।
हिंदी, हिंदू सब बुरे, करे द्रमुक उद्घोष।
गठबंधन हित सोचिए, उचित नहीं यह रोष॥
'भारत जोड़ो' यात्रा की 'सफलता' के बाद अब 14 जनवरी से राहुल गांधी मणिपुर से मुंबई तक 67 दिन तक 'न्याय-यात्रा' निकालेंगे। इस बार यात्रा बस द्वारा होगी और 14 राज्यों के 85 जिलों से गुज़रेगी।
ख़ुद राहुल को चाहिए, मतदाता से न्याय।
पद पाने पीएम का, यह भी एक उपाय॥
ममता बनर्जी ने इंडी गठबंधन को दिया झटका। पश्चिम बंगाल में आगामी लोस चुनाव में सभी सीटों पर टीएमसी के उम्मीदवार उतारने का ऐलान किया।
गठबंधन कब तक सहे, घटक दलों के वार।
दुल्हन केवल एक है, दूल्हे पूरे चार॥
अयोध्या में 22 जनवरी को होने जा रहे प्राण-प्रतिष्ठा समारोह का निमंत्रण किसी को मिला, किसी को नहीं मिला। जिनको मिला उनमें से कुछ ऊहापोह में कि जाएँ या न जाएँ, तो कुछ ने ख़ुद ठुकराया।
जो कहते थे 'काल्पनिक', रामचंद्र का राज।
जाएँ या जाएँ नहीं, दुविधा में वे आज॥
ओम वर्मा
100, रामनगर एक्सटेंशन
देवास 455001(म.प्र.)
मोबा. 09302379199