ब्यूरो , सीतापुर । जनपद सीतापुर के महमूदाबाद नगर में स्थित रामकुंड चौराहे पर विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के अंतर्गत अधिशाषी अधिकारी शैलेंद्र दुबे ने आए हुए लोगों को सरकारी योजनाओं की जानकारी दी। जिसमें पीएम स्वानिधि योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना, पीएम ई-बस सेवा ,स्वच्छ भारत मिशन योजना, पीएम उज्ज्वल योजना, पीएम भारतीय जन औषधि परियोजना, अमृत / अमृत 2.0 योजना, पीएम मुद्रा लोन योजना, उजाला योजना, पीएम आवास योजना शहरी, स्टार्टअप इंडिया, स्टैण्डअप इंडिया योजना, पीएम सौभाग्य योजना, आयुष्मान भारत पीएम ०जे०ए०वाई०, स्मार्ट सिटी मिशन योजना व अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं की संपूर्ण जानकारी से अवगत कराया गया। कार्यक्रम में काफी संख्या में लाभार्थी, वरिष्ठ सभासद चक्रसुदर्शन पांडे ,सभासद उमेश वर्मा, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों समेत नगर पालिका के अधिकारी व कर्मचारी उक्त कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के तहत मौजूद सभी लोगों को सरकारी योजनाओं की दी गई जानकारी