सहारनपुर। 26 उ.प्र. बालिका वाहिनी एनसीसी के कमान अधिकारी कर्नल अमित बिष्ट, सेना मेडल के मार्गदर्शन में मोटे अनाज के प्रचार व प्रसार के लिए इस यूनिट के अंतर्गत आने वाले विद्यालय श्री अजीत सिंह सरस्वती विद्या मंदिर, अम्बेहटापीर मेें एक कुकिंग समारोह का आयोजन किया जिसमें कैडेटों ने मोटे अनाजों का प्रयोग करके खाना बनाया और सभी कैडेटों ने मिलकर खाया।
मोटे अनाज के प्रति लोगों को जागरूक किया और विद्यालय के अन्य स्टाॅफ को भी मोटे अनाज से होने वाले लाभों के बारे में अवगत कराया। इस अवसर पर विद्यालय की 75 एनसीसी कैडेटों ने भाग लिया। इसमें विद्यालय की एनसीसी केयरटेकर श्रीमती अनिता देवी, श्रीमती मोनिका सैनी एवं यूनिट के हवलदार पी.सुब्रमणियम एवं नायक धरमप्रीत सिंह आदि ने भाग लिया।