ब्यूरो / बलिया । शनिवार को ग्राम सभा सिंगही विकासखंड रेवती में पशु आरोग्य मेला/शिविर का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ प्रधान श्री गुप्तेश्वर प्रसाद के द्वारा किया गया जिसमें बड़े पशु 229 छोटे पशु,300, कृत्रिम गर्भाधान 7, एफएमडी 575 डोज बधियाकरण 8 पशुओं का स्वास्थ्य समाधान किया गया।
इसमें पशुचिकित्साअधिकारी रेवती डॉ. मनोज राव द्वारा पशुपालकों को विभागीय कार्यक्रमों का विस्तार से बताया चर्चा किया गया इसमें पशु बीमा हरा चारा पशु स्वास्थ्य पर चर्चा किया गया शिविर में श्री राधेश्याम विश्वकर्मा पशुधन प्रसार अधिकारी अरविंद कुमार वेटरनरी फार्मासिस्ट रविंद्र रावत चतुर्थ श्रेणी तथा पैरावेट उपस्थित रहे।