राजस्व टीम ने खाली करवाया मंदिर जमीन पर से अवैध कब्जा

लालगंज, प्रतापगढ़। मन्दिर की जमीन पर हुए अवैध कब्जे को राजस्व टीम ने शुक्रवार को मौके पर पहुंचकर खाली करवाया। लीलापुर थाना के पूरनपुर खजूर गांव में भगवान शिव के मंदिर के नाम जमीन दर्ज है। जिस पर कुछ ग्रामीणों ने करीब तीन वर्ष से अवेैध कब्जा जमा रखा था। कब्जा हटवाने को लेकर प्रधान पिंकी देवी ने ग्रामीणों के साथ तहसील पहुंचकर समाधान दिवस में इसकी शिकायत की थी।

 शिकायत पर तहसीलदार ने जांच टीम गठित कर पैमाइश करायी तो शिकायत सही पायी गयी। राजस्व निरीक्षक व लेखपाल धीरज के साथ गुरूवार को बुल्डोजर के साथ राजस्व टीम गांव पहुंची और अवैध कब्जा हटवाया। इस मौके पर ग्राम प्रधान, पुनीत मिश्र, एसओ नीरज यादव, गुडडू तिवारी, वंशराज सिंह, काशी तिवारी समेत तमाम ग्रामीण मौजूद रहे।