आजमगढ़ : जिलाधिकारी श्री विशाल भारद्वाज ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में ग्राम पंचायत के विभिन्न विभागों के लाभार्थियों को शत प्रतिशत संतृत्प किया जाए।
उन्होंने कहा कि माइक्रो प्लान बनाकर जिस ग्राम पंचायत में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया जा रहा है, उसके एक दिन पहले ग्राम प्रधानों के माध्यम से लोगों को योजना का लाभ लेने के लिए जानकारी उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने कहा कि कृषि विभाग की योजनाओं का लाभ लेने के लिए पात्र लाभार्थियों को लाकर ई-केवाईसी कराना सुनिश्चित किया जाए।
जिलाधिकारी ने ये निर्देश आज कलेक्ट्रेट सभागार में कृषि सेक्टर (कृषि, उद्यान, पशुपालन, मत्स्य, सहकारिता, दुग्ध, गन्ना विकास एवं भूमि संरक्षण विभाग) की समीक्षा करते हुए दिए।
उन्होंने उप निदेशक कृषि को प्रत्येक ब्लॉक में कम से कम 500 की संख्या वाला एफपीओ बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि एफपीओ को ऑर्गेनिक खेती के लिए प्रोत्साहित किया जाए। उन्होंने एसएचजी समूहों द्वारा एफपीओ को ऑर्गेनिक खेती के लिए ऑर्गेनिक उर्वरकों के आपूर्ति हेतु प्रोत्साहित किया जाए।
जिलाधिकारी ने जनपद में डिमांड के अनुरूप रासायनिक उर्वरक की समीक्षा करते हुए कहा कि किसी भी कीमत पर निर्धारित दर से अधिक दर पर उर्वरक की बिक्री नही होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि रासायनिक उर्वरक के साथ किसी अन्य उर्वरक को टैग कर किसानों को खरीदने के लिए बाध्य न करें। उन्होंने कहा कि रासायनिक उर्वरकों की दुकानों का लगातार निरीक्षण करें तथा पॉश मशीनों से होने वाली बिक्री का सत्यापन भी सुनिश्चित किया जाए।
उन्होंने कहा कि पात्र किसानों को कृषि यंत्र उपलब्ध कराने के लिए बुकिंग समय से करा लिया जाए। जिलाधिकारी ने खेत, तालाब एवं मत्स्य विभागों के तालाबों का सत्यापन कराने के निर्देश दिए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री परीक्षित खटाना, उप कृषि निदेशक श्री मुकेश कुमार, जिला कृषि अधिकारी डॉ0 गगनदीप सिंह, जिला गन्ना अधिकारी, भूमि संरक्षण अधिकारी, मत्स्य एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।