बॉक्स ऑफिस पर इस वक्त एनिमल का शोर है। रणबीर कपूर की यह फिल्म नया इतिहास रचने की तैयारी कर रही है। लेकिन इसी के साथ रिलीज हुई विक्की कौशल की सैम बहादुर की हालत बहुत अच्छी नहीं है। उम्मीद तो यही थी कि 55 करोड़ रुपये के बजट में बनी यह फिल्म आसानी से पहले हफ्ते में हिट का टैग ले लेगी। लेकिन एनिमल की तूफानी कमाई के कारण सैम बहादुर को टिकट खिड़की पर अच्छा-खासा नुकसान हुआ है। आलम यह है कि रिलीज के छठे दिन बुधवार को सैम बहादुर ने एनिमल की तुलना में 9 गुना कम कमाई की है। शॉपिंग अलर्ट-हेडफोन और पार्टी स्पीकर पर 65% तक की छूट-अभी देखें।
मेघना गुलजार के डायरेक्शन में बनी सैम बहादुर देश के पहले फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ की बायोपिक है। इसमें कोई दोराय नहीं है कि फिल्म में विक्की कौशल के काम की खूब तारीफ हुई है। लेकिन स्क्रीनप्ले के मामले में यह फिल्म गच्चा खाती है। रिपोर्ट के मुताबिक, एनिमल ने जहां बुधवार को 6ठे दिन 30.39 करोड़ रुपये की कमाई की है, वहीं सैम बहादुर ने 3.30 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया है।
इस तरह छह दिनों में फिल्म ने 35.85 करोड़ रुपये का टोटल कलेक्शन किया है। हालांकि, यहां यह बात भी गौर करने वाली है एनिमल देशभर में 5 भाषाओं में रिलीज हुई है। जबकि सैम बहादुर सिर्फ हिंदी में रिलीज की गई है। इस फिल्म को हिट का टैग लेने के लिए इसे कम से कम 60 करोड़ रुपये की कमाई करनी होगी।
विक्की कौशल, सान्या मल्होत्रा और फातिमा सना शेख की सैम बहादुर के लिए अच्छी खबर यह है कि 21 दिसंबर को डंकी और 22 दिसंबर को सालार की रिलीज से पहले इसके सामने सिर्फ एनिमल ही एक बड़ी चुनौती है। हालांकि, इस बीच 7 दिसंबर को मनोज बाजपेयी की जोरम जरूर रिलीज हो रही है, लेकिन यह बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में कोई टक्कर देती नहीं दिख रही है। ऐसे में सैम बहादुर के पास कमाई के लिए अभी भी 14 दिनों का वक्त है।