हिताधिकारियों के वारिसान के खातों में भेजी गई 2.895 करोड़ की धनराशि
बहराइच । जिलाधिकारी मोनिका रानी की अध्यक्षता में गत दिवस कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जनपद स्तरीय समिति की बैठक के दौरान 60 स्वीकृत दावा पत्रावलियों के अनुमोदनोपरान्त मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना अन्तर्गत 60 हिताधिकारियों के खातों में रू. 02 करोड़ 89 लाख 50 हज़ार की धनराशि हस्तान्तरित की गई है।
तहसीलवार हिताधिकारियों की बात की जाय तो कैसरगंज के 23 हिताधिकारियों के खातों में रू. 01 करोड़ 15 लाख, महसी के 09 हिताधिकारियों के खातों में रू. 34 लाख 50 हज़ार, तहसील मिहींपुरवा (मोतीपुर) के 07 हिताधिकारियों के खातों में रू. 35 लाख, पयागपुर के 06 हिताधिकारियों के खातों में रू. 30 लाख तथा तहसील नानपारा के 15 हिताधिकारियों के खातों में रू. 75 लाख की धनराशि का हस्तान्तरण किया गया है।
जिलाधिकारी मोनिका रानी ने बताया कि मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना के तहत कृषि पर आधारित ऐसे कृषकों जिनकी किसी दुर्घटना में मृत्यु होने अथवा दिव्यांग होने पर सम्बन्धित कृषक अथवा मृतक कृषक के वारिसान के खातों में समानुपातिक आधार पर सहायता धनराशि का प्रेषण किया जाता है।
योजना के तहत पात्रता की जानकारी देते हुए डीएम ने बताया कि 18 से 70 वर्ष आयु वर्ग के ऐसे मृतक व दिव्यांग कृषक जिनकी आजीविका कृषि पर आधारित हो, उन्हें नियमानुसार इस योजना से आच्छादित किये जाने का प्राविधान है। डीएम ने बताया कि समस्त तहसीलों को निर्देश दिये गये हैं मा. मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी शीर्ष प्राथमिकता में शामिल मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना के तहत प्राप्त दावों में अनावश्यक विलम्ब न करते हुए समय से जांच इत्यादि की कार्यवाही को पूर्ण कराया जाय। ताकि हिताधिकारियों को समय से सहायता धनराशि उपलब्ध कराई जा सके।