मथुरा। बाबूलाल महाविद्यालय गोवर्धन में विगत वर्षों की भांति उड़ान महोत्सव आयोजित होने जा रहा है। इसकी जानकारी देते हुए श्री बाबू लाल महाविद्यालय के निदेशक नंदकिशोर शर्मा एडवोकेट ने कहा कि हम क्षेत्र के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को आगे लाने के लिए इस तरह के कार्यक्रम समय-समय पर आयोजित करते रहे हैं। इस उड़ान महोत्सव में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता और खेल प्रतियोगितायें आयोजित की जा रही हैं। 6 दिसंबर को होने वाली सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी को एक लैपटॉप, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी को एक एल.ई.डी टीवी , तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी को एक रेंजर साइकिल तथा 101 सांत्वना पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।
खेल प्रतियोगिताओं के अंतर्गत 7,8 और 9 दिसंबर को इंटरमीडिएट कॉलेज के 11वीं और 12वीं के विद्यार्थियों के 200 मीटर 400 मीटर और 800 मी की बालक एवं बालिका वर्ग की दौड़ का आयोजन तथा कबड्डी के बालक एवं बालिका वर्ग का आयोजन होगा ।
जिसमें प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी को रु० 3100 , द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी को रु० 2100, और तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों को रु० 1100 का नगद पुरस्कार प्रदान किया जाएगा इसके अतिरिक्त दिनांक 10 एवं 11 दिसंबर को डिग्री कॉलेज के स्नातक एवं परास्नातक के विद्यार्थियों की बालिका एवं बालिका वर्ग की कबड्डी तथा बालिका वर्ग की 400 मीटर की रिले दौड़ का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें प्रथम पुरस्कार रु० 3100 द्वितीय पुरस्कार रु० 2100 और तृतीय पुरस्कार रु० 1100 प्रदान किया जाएगा । उड़ान महोत्सव का समापन समारोह एवं पुरस्कार वितरण समारोह सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ 13 दिसंबर को आयोजित होगा जिसमें सभी पुरस्कार वितरित किए जाएंगे।
कार्यक्रम में लगभग 4000 विद्यर्थियों के सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में सम्मिलित होने की संभावना है।उड़ान महोत्सव की सूचना देने के लिए आयोजित की गई प्रेस कॉन्फ्रेंस में शिक्षा निदेशक डॉ0 रूचि खंडेलवाल, प्राचार्य डॉ0 पंकज शर्मा, शिक्षा समन्वयक लक्ष्मी नारायण शर्मा, प्रशासनिक अधिकारी उम्मेद सिंह,योगेन्द्र प्रसाद गोयल,राजकपूर वर्मा तथा शिक्षा संकाय के विभागाध्यक्ष डॉ0 धीरज कौशिक मुख्य रूप से उपस्थित रहे।