नई दिल्ली। भारतीय टीम ने आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में लगातार 7 जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली है। भारत ने श्रीलंका को 302 रन से हराकर वनडे विश्व कप इतिहास की बड़ी जीत हासिल की। इस जीत के साथ ही विश्व कप 2023 की प्वाइंट्स टेबल पर भारत 14 अंक के साथ टॉप पर मौजूद हैं।
श्रीलंका के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में भारत की बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों ही कमाल की रही। मोहम्मद शमी ने पांच विकेट लिए, जबकि 3 विकेट मोहम्मद सिराज ने झटके। श्रीलंका के खिलाफ रिकॉर्डतोड़ जीत के बाद भारत की जमकर तारीफ हो रही है।
इस कड़ी में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान आमिर सोहेल ने रोहित एंड कंपनी की जोरदार तारीफ करते हुए बड़ा बयान दिया। दरअसल, क्रिकेट पाकिस्तान के यूट्यूब चैनल पर बातचीत करते हुए पाकिस्तान के पूर्व कप्तान आमिर सोहेल ने भारतीय टीम की World Cup 2023 के 33वें मैच में शानदार जीत के बाद उनकी खूब तारीक की। उन्होंने कहा,
''सच कहूं तो इतनी तगड़ी टीम इंडिया ने आजतक नहीं देखा। चलिए मान लेते हैं कि तेज गेंदबाज, स्पिनर, बल्लेबाज, ओपनर, विकेटकीपर, मैं ये समझता हूं कि इस वक्त तक इन्होंने हर टीम को इस वर्ल्ड कप में राउंड के आगे है ये सबको एकतरफा मैच हराते चले आ रहे हैं। इन्होंने एशिया कप का फाइनल खेला उसमें श्रीलंका को 50 पार ऑल आउट किया और आप कहते हो कि एक खराब दिन था श्रीलंका का, लेकिन आज फिर से दोबारा कर दिखाया है।''
इसके साथ ही पूर्व पाकिस्तान कप्तान ने तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह की जमकर तारीफ करते हुए कहा किजिस तरह की तेज गेंदबाजी हो रही है और जो मजा आ रहा है तेज गेंदबाज की गेंदबाजी देखने का वो लाजवाब है।
जिस तरह से बुमराह मिडिल स्टंप से गेंद को बाहर निकाल रहे है और क्रीज के किनारे से जाकर पूरे कंट्रोल से निकल रही है । यह अविश्वसनीय है, उसके बाद सिराज को भी देख लीजिए। फिर शमी वो गेंदबाज़ को सुधारेंगे। पहले से भी और ज्यादा खतरनाक हो गए हैं और अपने कमाल के बल्लेबाजों को ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं टिकने देते।