नई दिल्ली : श्रीलंका के खिलाफ मैच के दौरान विराट कोहली ने इतिहास रच दिया है. कोहली एशिया में खेलते हुए सबसे तेज 8000 वनडे रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. बता दें कि मुंबई के वानखेडे़ में विराट ने यह कमाल किया. कोहली ने एशिया में 159 पारी खेलते हुए यह कमाल का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. वैसे, एशिया में खेलते हुए वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है.
सचिन ने अपने करियर में एशिया में खेलते हुए कुल 12067 रन बनाए हैं. वैसे, कोहली के पास अब सचिन तेंदुलकर के 49 वनडे शतक की बराबरी करने का मौका है. कोहली ने अबतक 48 शतक लगाए हैं. वहीं, वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम हैं. सचिन ने 49 शतक वनडे में लगाए हैं.
एशिया में सबसे तेज 8000 वनडे रन बनाने वाले बल्लेबाज
159 पारियां - विराट कोहली*
188 पारी - सचिन तेंदुलकर
213 पारी - कुमार संगकारा
254 पारी - सनथ जयसूर्या
इसके अलावा विराट कोहली एशिया में खेलते हुए 8 हजार रन बनाने वाले दुनिया के चौथे बल्लेबाज बन गए हैं. ऐसा कमाल कर कोहली ने तेंदुलकर, कुमार संगाकारा और सचिन तेंदुलकर और सनथ जयसूर्या की बराबरी करने में सफल हो गए हैं.
तोड़ दिया सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड
वहीं, विराट कोहली एक वनडे में एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा बार 1000 से ज्यादा वनडे रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं. ऐसा कर कोहली ने तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. तेंदुलकर ने 7 बार ऐसा कारनामा अपने ODI करियर में करने में सफल रहे थे. वहीं, कोहली ने यह कमाल 8 बार किया है.
एक कैलेंडर साल में सबसे अधिक बार 1000+ वनडे रन बनाने वाले बल्लेबाज
8 - विराट कोहली (2011-14, 2017-19, 2023)*
7 - सचिन तेंदुलकर (1994, 1996-98, 2000, 2003, 2007)