नई दिल्ली : श्रीलंका के खिलाफ मैच के दौरान रोहित शर्मा केवल 4 रन ही बना सके. रोहित पारी की पहले ओवर की दूसरी गेंद पर दिलशान मदुशंका की खतरनाक गेंद पर बोल्ड हो गए. यह गेंद ऐसी थी जिसका जवाब रोहित के पास भी नहीं था. बता दें जब रोहित बोल्ड हुए तो दर्शक दीर्घा में बैठी उनकी वाइफ काफी मायूस हो गई. सोशल मीडिया पर रितिका सजदेह की निराशा वाली तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.
बता दें कि रोहित की वाइफ हर मैच के दौरान भारतीय कप्तान को सपोर्ट करने के लिए स्टेडियम में आ रही है. लेकिन आज अपने होम ग्राउंड पर रोहित का बल्ला खामोश रहा और बेहतरीन गेंद पर बोल्ड हो गए. मदुशंका ने एक ऐसी गेंद फेंकी थी जिसने हर किसी को हैरान कर दिया. खुद गेंदबाज भी अपनी इस खतरनाक गेंद को देखकर हैरान रह गए. रोहित आउट होने के बाद निराशा से पवेलियन की ओर जाते दिखे.
वहीं, इस मैचमें श्रीलंका के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. श्रीलंका के कप्तान का यह फैसला सही साबित हुआ और पहले ही ओवर में रोहित को आउट कर श्रीलंका ने मैच में पकड़ बना ली. बता दें कि श्रीलंका के लिए यह मैच करो या मरो वाला है. आज यदि श्रीलंका मैच हार जाती है तो फिर सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो जाएगी.
इसके अलावा भारतीय टीम आजका मैच जीतने के बाद सीधे सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी. ऐसे में भारतीय टीम इस मैच को हर हाल में जीतना चाहेगी. बता दें कि भारत अबतक इस वर्ल्ड कप में एक भी मैच नहीं हारा है.
India Playing 11
भारत प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज
Sri Lanka Playing 11
श्रीलंका प्लेइंग इलेवन: पथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर/कप्तान), सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असलांका, एंजेलो मैथ्यूज, दुशान हेमंथा, महीश थीक्षाना, कासुन राजिथा, दुष्मंथा चमीरा, दिलशान मदुशंका