अफजल अली बेहट
बेहट: कोतवाली क्षेत्र के दिल्ली- यमुनोत्री हाइवे पर गांव दाउदपुरा-ताजपुरा के बीच बाइक के सामने अचानक नील गाय के आजाने से बाइक टकरा गई बाइक सवार व्यक्ति बुरी तरह घायल हो गया और मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची मृतक की पहचान इसरार पुत्र सत्तार निवासी माजरा भोजेवाला के रूप मे हुई। परिजनो ने पहुंचकर पुलिस से पोस्टमार्टम न कराने का आग्रह कर लाश को लेकर चले गए इस की सूचना जैसे ही गांव मे पहुंची कोहराम मचगया- इंस्पेक्टर योगेश शर्मा ने बताया कि मृतक के परिजन पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर रहे है!!