नई दिल्ली: कियारा आडवाणी आज यानी 1 नवंबर को अपना पहला करवाचौथ सेलिब्रेट कर रही हैं. हालांकि अपनी शादी के बाद इस खास फंक्शन की तस्वीरें और वीडियो वह फैंस के साथ शेयर करना नहीं भूली हैं. इसी बीच उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में पहले करवाचौथ पर मेहंदी की तस्वीर शेयर कर दी है, जो लोगों का ध्यान खींच रही है. वहीं फैंस इसे काफी पसंद आ रहे हैं.
इंस्टाग्राम स्टोरी पर कियारा आडवाणी ने अपनी मिनिमल मेहंदी डिजाइन की तस्वीर शेयर की है, जो कि बेहद खूबसूरत है. मेहंदी का डिजाइन एक सितारा का है, जो कि लोगों का ध्यान खींच रहा है.
2022 में सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी अलग-अलग एपिसोड में दिखाई दिए, जहां करण जौहर ने पहली बार उनके रिश्ते के बारे में बात की थी.
इस दौरान कियारा ने पुष्टि की कि वे "दोस्तों से कहीं ज्यादा हैं". सिद्धार्थ ने कहा, "मैं एक उज्जवल और खुशहाल भविष्य का वादा कर रहा हूं. अगर यह वह होती, तो यह बहुत अच्छा होता."
इसके बाद साल 2023 की शुरुआत में यानी 7 फरवरी को सिद्धार्थ और कियारा की शादी राजस्थान के सूर्यगढ़ पैलेस में एक इंटिमेट सेरेमनी में हुई, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं, जिन्हें खूब प्यार मिला था.