ब्यूरो , सीतापुर । जनपद सीतापुर में पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र द्वारा जनपदीय पुलिस को महिला सशक्तिकरण हेतु महिलाओं को जागरुक करने एवम् सुरक्षा के दृष्टिगत सघन चेकिंग व गश्त हेतु निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशों के अनुपालन के क्रम में दिनांक 31.10.23 को रात करीब 08 बजे थाना बिसवां उ0नि0 राजेश कुमार सरोज , हे0का0 भीमसेन यादव , का० सौरभ कुमार , म0का0 रजनी पांचाल , म0का0 पूनम सिंह , म0का0 ज्योति चौधरी , म0का0 पिंकी रानी आदि पुलिस टीम को ड्यूटी के दौरान जहांगीराबाद बस स्टैंड पर एक 22 वर्षीय मानसिक रुप से विक्षिप्त महिला इधर-उधर घूमती हुई मिली।
जिसके पास पहुंचकर उसका नाम/पता पूछा गया तो उसने अपना नाम अनुषी पुत्री राधेश्याम निवासी पाठक खुडिया जिला देवरिया बताया। महिला को सुरक्षित रखते हुए पुलिस टीम द्वारा जनपद देवरिया से जानकारी करने का प्रयास करते हुए परिजन से संपर्क कर यथास्थिति से अवगत कराये जाने पर महिला के बाबा व परिजन थाना उपस्थित आये जहां उन्हे अनुषी पुत्री राधेश्याम निवासी पाठक खुडिया जिला देवरिया को तस्दीक के उपरांत सकुशल सुपुर्द किया गया। तो वहीं परिजनों द्वारा उक्त पुलिस की प्रसंशा की गई ।