BEML Executive Recruitment 2023: बीईएमएल ने एग्जीक्यूटिव समेत अन्य पदों पर भर्ती निकाली है। इस संबंध में BEML की ओर से ऑफिशियल वेबसाइट bemlindia.in पर एक सूचना जारी की गई है। इसके मुताबिक, इन पदों पर आवेदन करने के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस 06 नवंबर, 2023 से शुरू होगा। इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को 20 नवंबर, 2023 तक का मौका दिया जाएगा।
BEML Executive Recruitment 2023: इन तिथियों का रखें ध्यान
नोटिफिकेशन जारी होने की तारीख- 02 नवंबर, 2023
ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत- 06 नवंबर, 2023
ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख- 20 नवंबर, 2023
इन पदों पर अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट bemlindia.in पर जाना होगा। जारी सूचना के अनुसार, इन पदों पर आवेदन करने के लिए जनरल/ईडब्ल्यूएस/ओबीसी से संबंधित उम्मीदवारों के 500 रुपये का शुल्क देना होगा, जबकि एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी से संबंधित उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है। उम्मीदवारों की सहूलियत के लिए नीचे आसान स्टेप्स दिए गए हैं, जिनको फाॅलो करके उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं।
बीईएमएल एग्जीक्यूटिव भर्ती के लिए ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट - bemlindia.in पर जाना होगा। इकसे बाद,
करियर बटन पर क्लिक करें और एग्जीक्यूटिव भर्ती के आवेदन लिंक पर क्लिक करें। अब निर्देश पढ़ें और आवेदन पत्र भरें। सबमिट करने पर एक यूनिक नंबर जेनरेट होगा। अब आवश्यक शुल्क का भुगतान करें। अब भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन शुल्क डाउनलोड करें और प्रिंट करके अपने पास रख लें।