नई दिल्ली: बंदरों का साम्राज्य और इंसान गुलाम. सुनने में कुछ अजीब लग सकता है. लेकिन आने वाले दिनों में यह मसाला स्क्रीन पर नजर आने वाला है. साल 2023 जितना शानदार रहा है उतना ही 2024 भी होने वाला है, जिसमें एक ऐसी फिल्म आने वाली है.
जिसका ट्रेलर देखकर फैंस अभी से ही मूवी को ब्लॉकबस्टर कहते हुए नजर आ रहे हैं. यह फिल्म एक बंदर नेता की कहानी बताती है, जो खोई हुई मानव टैक्नोलॉजी की तलाश में है. इसके लिए कुछ ही पीढ़ियों द्वारा बनाई गई हर चीज को नष्ट करने की धमकी देता हुआ दिखेगा.
यह फिल्म 'किंगडम ऑफ द प्लेनेट ऑफ द ऐप्स' स्टोरी है, जो 2024 को रिलीज होने वाली है. इसका ट्रेलर हाल ही में रिलीज किया गया है, जिसे लोगों का खूब प्यार मिल रहा है. एक यूजर ने लिखा, निश्चित रूप से इस फिल्म अगले साल सबसे ज्यादा इंतजार कर रहा हूं. मुझे बहुत खुशी है कि उन्होंने पूरी फ्रेंचाइजी को रीबूट नहीं किया. दूसरे यूजर ने लिखा, बेहद अच्छा दिख रहा है.
निर्देशक वेस बॉल ने बंदर सीज़र के शासनकाल के बाद भविष्य में आने वाली कई पीढ़ियों को स्थापित करने वाली ग्लोबल फ्रेंचाइजी में नई जान फूंक दी है. 'किंगडम ऑफ द प्लैनेट ऑफ द ऐप्स' में ओवेन टीग ("आईटी"), फ्रेया एलन ("द विचर"), केविन डूरंड (लॉक एंड की") ने एक्टिंग की है.