144 क्रय केन्द्रों के माध्यम से होगी धान खरीद
बहराइच । खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 अन्तर्गत मूल्य समर्थन योजना के तहत 01 नवम्बर 2023 से प्रारम्भ धान खरीद कार्य को सफलतापूर्वक क्रियान्वित कराये जाने के उद्देश्य से वृहस्पतिवार को देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी मोनिका रानी ने सभी क्रय एजेन्सियों के जनपद प्रभारियों को निर्देश दिया कि एजेन्सी अन्तर्गत संचालित होने वाले क्रय केन्द्रों पर तत्काल शासन द्वारा निर्धारित मानक के अनुसार सभी व्यवस्थाएं चाक-चौबन्द कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि नोडल अधिकारियों के निरीक्षण/सत्यापन में यदि किसी प्रकार की कमी पायी जाती है तो उसके लिए एजेन्सी प्रभारियों को जिम्मेदार मानते हुए कड़ी कार्यवाही की जायेगी। डीएम ने कहा कि जिला प्रभारियों की व्यक्तिगत जिम्मेदारी होगी कि वे शासन की मंशानुरूप जनपद में पूरी पारदर्शिता के साथ धान खरीद कार्य सम्पादित करायें।
जिलाधिकारी ने सचेत किया कि किसी भी क्रय केन्द्र पर घटतौली, बोरो व पैसों की अनुपलब्धता अथवा व्यवस्थाओं की कमी के कारण धान खरीद प्रभावित होने अथवा किसानों के किसी प्रकार के शोषण की शिकायत को अत्यन्त गम्भीरता के साथ लिया जाएगा और दोषी अधिकारियों कर्मचारियों के विरूद्ध अनिवार्य रूप से दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी। डीएम ने धान क्रय केन्द्र परिसर में पर्याप्त साफ-सफाई के साथ-साथ किसानों और उनके मवेशियों के लिए छाव, पेयजल, बैठने, बैनर, रेट लिस्ट, प्रमुख दूरभाष नम्बर सहित शासन द्वारा निर्धारित सभी मानकों को पूर्ण कराते हुए व्यवस्था कराये जाने का निर्देश दिया।
प्रशिक्षण सत्र के दौरान जिला खाद्य विपणन अधिकारी संजीव कुमार सिंह ने बताया कि खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में मूल्य समर्थन योजना अन्तर्गत 01 नवम्बर से प्रारम्भ धान खरीद के लिए जिलाधिकारी द्वारा 06 क्रय एजेन्सियों के 144 क्रय केन्द्रों को संचालित करने की अनुमति प्रदान कर दी गयी है। जिले में क्रय एजेन्सी खाद्य विभाग के 23, पी.सी.एफ. के 52, पी.सी.यू. के 41, यू.पी.एस.एस. के 23, मण्डी समिति के 03 व भारतीय खाद्य निगम के 02 क्रय केन्द्रों के माध्यम से धान की खरीद की जायेगी।
इस सम्बन्ध में सभी सम्बन्धित क्रय संस्थाओं के जिला प्रबन्धकों को निर्देश दिया गया है कि स्वीकृत धान क्रय केन्द्रों पर समस्त आवश्यक प्रबन्ध पूर्ण करते हुए क्रय केन्द्रों को क्रियाशील कर धान की खरीद सुनिश्चित कराएं। श्री सिंह ने बताया कि मूल्य समर्थन योजना अन्तर्गत कामन धान की खरीद के लिए रू. 2,180=00 तथा ग्रेड ‘ए’ धान के लिए रू. 2,203=00 प्रति कुण्टल की दर निर्धारित की गई है। क्रय केन्द्र पर मज़दूरी हेतु रू. 20 प्रति कुण्टल कृषकों को स्वयं वहन करना होगा। जनपद में 01 नवम्बर 2023 से प्रातः 09ः00 बजे से शाम 05ः00 बजे तक रविवार एवं राजपत्रित अवकाशों को छोड़कर अन्य कार्य दिवसों में क्रय केन्द्र खुलेंगे और धान की खरीद की जायेगी। पी.एफ.एम.एस. के माध्यम से सभी क्रय एजेन्सियों को 48 घण्टे के अन्दर भुगतान करना होगा।
जिलाधिकारी ने बांट माप निरीक्षक को निर्देश दिया कि क्रय केन्द्रों पर स्थापित बांट माप का सत्यापन करना सुनिश्चत करें। डीएम ने कहा कि उनके द्वारा सबसे अधिक व सबसे कम धान खरीद करने वाले क्रय केन्द्रों की समीक्षा की जायेगी। डीएम ने क्रय एजेन्सी के जिला प्रभारियों को निर्देश दिया कि अपने स्तर पर डे-बाई-डे धान क्रय केन्द्रवार धान खरीद की समीक्षा करते रहें तथा जहां पर अपेक्षाकृत कम धान खरीद हो रही हैै ऐसे केन्द्रों पर विशेष ध्यान दें। डीएम ने धान क्रय केन्द्र प्रभारियों को यह भी निर्देश दिया कि क्रय केन्द्र पर आने वाले कृषकों को पराली आग के हवाले न करते हुए उसका बेहतर एवं वैज्ञानिक विधि से बेहतर प्रबन्धन करने हेतु जागरूक भी करें।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में उप जिलाधिकारी सदर प्रिंस वर्मा, पयागपुर के दिनेश कुमार व महसी के राकेश कुमार मौर्य, ए.आर. को-आपरेटिव संजीव तिवारी, उप कृषि निदेशक टी.पी. शाही, कृषि उत्पादन मण्डी समिति बहराइच के सचिव धनन्जय सिंह, क्रय एजेन्सियों के जिला प्रभारी व धान क्रय केन्द्रों के प्रभारी प्रभारी मौजूद रहे।