बहराइच। अभ्यर्थियों में आत्म विश्वास जागृति के उद्देश्य से भारत सरकार श्रम एवं रोजगार मंत्रालय एवं नेशनल कैरियर सर्विस सेन्टर व जिला सेवायोजन कार्यालय बहराहच एवं एसआईआईटी ग्रुप ऑफ आईटी एण्ड मैनेजमेन्ट के सहयोग से संधारन मन्दिर के निकट स्थित राम मनोहर एजूकेशनल एवं समुदाय बाल विकास सोसाईटी बहराइच के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में मौजूद विषय विशेषज्ञों द्वारा महत्वपूर्ण सुझाव दिये गये।
प्रशिक्षण केन्द्र पर आयोजित आत्म विश्वास जागृति कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए रिसोर्स पर्सन के रूप में मौजूद उप क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी, कानपुर, राज कुमार द्वारा अभ्यार्थियों को कैरियर के सम्बन्ध में अपने लिए लक्ष्य का निर्धारण करने तथा उसकी प्राप्ति में आने वाली बाधाओं को दूर करने के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण सुझाव दिये गये। उप क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी राज कुमार ने सरकारी जॉब एवं प्राइवेट जॉब की संभावनाओं वाले क्षेत्रों के बारे में उपयोगी जानकारी देते हुए सुझाव दिया कि निःशुल्क कोचिंग के अवसरों का भरपूर लाभ उठाये।
जिला सेवायोजन अधिकारी संजय कुमार वस्तुनिष्ठ एवं सामान्य ज्ञान के सम्बन्ध में पूछे जाने वाले प्रश्नों को हल करने राम मनोहर एजुकेशन एवं समुदाय बाल विकास सोसाईटी के संस्थापक सुरेश चन्द्र शुक्ल ने प्रशिक्षार्थियों को बगैर नागा कक्षा में उपस्थित रहने लाभों के बारे में बताया कि इससे आपको ज्ञानार्जन के साथ-साथ किसी भी परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने के अवसर भी बढ़ जाते हैं।
इस मौके पर सिट ग्रुप के संचालक फारूक आजम ने बताया कि आज के युग में कम्प्यूटर के ज्ञान के बिना मनुष्य अधूरा है। इस अवसर पर पर आयोजित भाषण एवं वाद विवाद प्रतियोगिता में भी अभ्यर्थियों द्वारा पूरे उत्साह के साथ प्रतिभाग किया गया। आत्म विश्वास जागृति कार्यक्रम में चिन्हित किये गये 50 अभ्यर्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। इस अवसर पर स्टोनोग्राफी इंस्ट्रक्टर जिकरा यूनुस, कम्प्यूटर टीचर संजय त्रिपाठी, मुजफ्फर मसूदी, अरुनेश कुमार गुप्ता आदि मौजूद रहे।