सहारनपुर। दिल्ली रोड स्थित मेडीग्राम हाॅस्पिटल में एक निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जिसमे सहारनपुर तथा आस-पास कई जिलो मे लम्बे समय से कमर दर्द, पैरो में दर्द, सियाटिका, न्यूराल्जिया, नसों में दर्द, घुटनो में दर्द, गर्दन में दर्द, कंधो के दर्द से परेशान 128 मरीजों ने निशुल्क परामर्श का लाभ उठाया।
शिविर में मेडीग्राम हॉस्पिटल की पेन मैनेजमेंट की विशेषज्ञ डॉ0 वर्षा अग्रवाल ने मरीजों का निशुल्क परिक्षण किया। डॉ0 वर्षा अग्रवाल ने बताया पेन मैनेजमेंट का उद्देश्य है कि लंबे समय से दर्द से पीड़ित मरीजों को दर्द की दवाओ के सही उपयोग के बारे में बताना, दर्द के सही कारण का पता कर उचित निदान व सलाह देना। दर्द के कई कारणो में हड्डियों का कमजोर होना विटामिन डी3 की कमी होना है, जिसके लिए बीएमडी और विटामिन डी3 का खून में परीक्षण निशुल्क किया गया।
आधुनिक जीवन शैली व खान-पान में आया परिवर्तन भी उपरोक्त रूप से शारीरिक दर्द का कारण है इसके लिए उसका उचित मार्गदर्शन दिया गया शिविर में फिजियोथेरेपिस्ट डॉ0 प्रदीप यादव तथा डॉ0 सुमित कुमार ने भी रोगियो को दर्द दूर करने हेतु व्यायाम का प्रशिक्षण दिया। शिविर में परामर्श के अतिरिक्त जाँच, विटामिन डी3 तथा शुगर की निशुल्क जाँच की गई तथा अन्य जांचो पर 20 प्रतिशत की छूट दी गई।