वार्ड संख्या 10 में हुआ पौधारोपण, संरक्षण का लिया संकल्प
बाड़मेर । थार नगरी बाड़मेर को ग्रीन व क्लीन सिटी बनाने को लेकर सृष्टि संस्थान, बाड़मेर की ओर से एक घर एक पौधा अभियान के तहत् लगातार पौधारोपण कर संरक्षण का कार्य किया जा रहा है । जिस कड़ी में वार्ड संख्या 10 महावीर सर्किल के पास राहिड़ा पाडा में अभियान संयोजक मुकेश बोहरा अमन एवं पूर्व वार्ड पार्षद पुरखसिंह की उपस्थिति में पौधारोपण किया गया । साथ ही पौधों को संरक्षित करने का संकल्प लिया गया ।
पौधारोपण करते हुए एक घर एक पौधा अभियान के प्रेरक मुकेश बोहरा अमन ने कहा कि प्रकृति में प्रत्येक सजीव व निर्जीव की अपी-अपनी भूमिका है । हमें बेहतर पर्यावरण के लिए प्रकृति अनुकूल जीवन शैली अपनानी होगी । अमन ने कहा कि प्रकृति के अनुकूल रहन-सहन से ही मानवता का सही मायनों में कल्याण हो सकेगा ।
पूर्व वार्ड पार्षद पुरखसिंह ने कहा कि एक घर एक पौधा अभियान के माध्यम से वार्ड संख्या में ही नही बल्कि बाड़मेर शहर में पौधारोपण को लेकर बहुत ही अच्छा कार्य हुआ है । दो-तीन वर्ष लगे इन पौधों को लेकर ही मन को सुकून मिलता है और पूरा मोहल्ला हरा-भरा हो गया है । इस दौरान सम्पतराज बोथरा, राहुल जैन सहित मोहल्लेवासी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।