नई दिल्ली। भारतीय टीम वर्ल्ड कप 2023 में शानदार प्रदर्शन कर रही है। रोहित शर्मा के नेतृत्व वाली भारतीय टीम ने रविवार को कोलकाता के ईडन गार्डन्स पर दक्षिण अफ्रीका को रिकॉर्ड 243 रन से मात देकर लगातार आठवीं जीत दर्ज की।
इस जीत के साथ ही भारतीय टीम वर्ल्ड कप 2023 की प्वाइंट्स टेबल में नंबर-1 पर काबिज है। भारत ने कोलकाता में पहले बल्लेबाजी करके 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 326 रन बनाए। इसके बाद गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन करके प्रोटियाज टीम को केवल 83 रन पर समेट दिया।
भारत की रिकॉर्ड जीत के बाद पाकिस्तान के खेल चैनल पर चर्चा चलने लगी कि भारत को मौजूदा वर्ल्ड कप में रोकने के लिए क्या तरीका अपनाया जाए? इस दौरान पैनल में महान वसीम अकरम, मोइन खान, मिस्बाह उल हक और शोएब मलिक मौजूद थे। शोएब मलिक ने तीन शब्दों में अपना जवाब दिया और लोगों को हंसा-हंसाकर लोटपोट कर दिया।
41 साल के मलिक ने कहा, ''टीवी बंद करदो।'' इस जवाब को सुनकर कोई अपनी हंसी नहीं रोक पाया। शोएब मलिक ने साथ ही कहा कि भारतीय टीम इस समय जबरदस्त फॉर्म में हैं और उसे मात देना किसी भी टीम के लिए आसान काम नहीं हैं।
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच मुकाबला बर्थडे ब्वॉय विराट कोहली के लिए बेहद खास बन गया। विराट कोहली ने अपने 35वें जन्मदिन पर वनडे करियर का 49वां शतक जमाया और अपने आदर्श सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी की। यह पहला मौका रहा जब विराट कोहली ने वर्ल्ड कप संस्करण में 500 रन का आंकड़ा पार किया। इसके अलावा भी कोहली ने कई रिकॉर्ड्स अपने नाम किए।
भारतीय टीम अब अपना आखिरी लीग मैच 12 नवंबर को नीदरलैंड्स के खिलाफ बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेलेगी। उम्मीद है कि रोहित ब्रिगेड बिना एक भी मैच गंवाए सेमीफाइनल में एंट्री करेगी। विराट कोहली का प्रयास होगा कि नीदरलैंड्स के खिलाफ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाएं और अपने करियर का 50वां वनडे शतक जड़े।