ब्यूरो , सीतापुर । जनपद सीतापुर में बुधवार दिनांक 01.11.23 को सिविल लाइन्स पुलिस चौकी के पास आम जनमानस को सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरुक करने व सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के उद्देश्य से यातायात माह का शुभारंभ हुआ। और वहीं उक्त कार्यक्रम में सीतापुर जिलाधिकारी अनुज सिंह एवं पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र द्वारा शिरकत की गई ।
तथा यातायात जागरुकता हेतु प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। जिलाधिकारी द्वारा यातायात नियमों के प्रति जागरुक करते हुए वाहन पर सवार सभी व्यक्तियों को सीट बेल्ट व हेलमेट प्रयोग करने एवं सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने हेतु प्रेरित किया गया ।
एवं सीतापुर पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र द्वारा भी स्पीड लिमिट बनाए रखने व पुलिस-प्रशासन द्वारा यातायात नियमों के पालन हेतु निरंतर किए जा रहे प्रयासों एवं आग्रह को सुनने के साथ उनके पालन करने का संकल्प लेने हेतु प्रोत्साहित करते हुए आम जनमानस द्वारा यातायात नियमों का पालन न करने की स्थिति में उनके प्रति नियमानुसार कार्यवाही के विषय में बताया गया।
इसी क्रम में समस्त अधिकारियों द्वारा स्वयं के जीवन को खतरे में न डालने व यातायात नियमों का पालन करने की अपील की गई । एवं बिना हेलमेट के मोटर वाहन चला रहे लोगो को रोककर उन्हें हेलमेट प्रदान करते हुए हेलमेट लगाने की अपील की गई। उक्त कार्यक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी एन.पी.सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी प्रकाश कुमार, क्षेत्राधिकारी नगर सुशील कुमार, क्षेत्राधिकारी यातायात यादवेंद्र यादव, ए आरटीओ संजय गुप्ता, पीटीओ सहपर किदवई, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर आलोक मणि त्रिपाठी, प्रभारी निरीक्षक यातायात फरीद अहमद व व्यापार मंडल के पदाधिकारी शोभित टंडन, भगवती गुप्ता व अन्य सम्मानित गणमान्य मौजूद रहे।