फतेहपुर। बड़े ही हर्ष का विषय है कि दिनाँक 13/10/2023 द्वारा विधानसभा निर्वाचक नामावलियों के संक्षिप्त पुनरीक्षण-2024 व आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के लिये स्वीप योजना के अंतर्गत मतदाता जागरूकता हेतु जनपद स्तर पर स्वीप आइकॉन नामित किये जाने के निर्देश के क्रम में डॉ0 अनुराग श्रीवास्तव चेयरमैन इंडियन रेडक्रास सोसाइटी फतेहपुर/यूथ आइकॉन/समाजसेवी को स्वीप आइकॉन नामित किया गया है। डॉ0 अनुराग श्रीवास्तव पिछली बार भी स्वीप आइकॉन रहें हैं और मतदाता जागरूकता हेतु बहुत कार्य किये थे।डॉ0 अनुराग द्वारा जनपद स्तर पर मतदाता जागरूकता से सम्बंधित कार्य किये जायेंगे।
मतदाता जागरूकता हेतु जनपद स्तर पर स्वीप आइकॉन नामित किये डॉ0 अनुराग