दीदारगंज-आजमगढ : मार्टीनगंज तहसील क्षेत्र के पुष्पनगर में 28व29अक्टूबर को दीदारगंज थाना क्षेत्र का सबसे बड़ा मेला लगता है मेला सह कुशल संपन्न हेतु विगत वर्षों की भांति पुष्पनगर पुलिस बूथ पर नायब तहसीलदार मार्टीनगंज वीरेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में तथा थानाध्यक्ष दीदारगंज अनिल कुमार सिंह तथा मेला समिति की टीम तथा क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्तियों व पदाधिकारी की उपस्थिति में मीटिंग संपन्न हुई । बैठक में उपस्थिति लोगों को सम्बोधित करते हुए थानाध्यक्ष ने कहा कि मेला को शांति पूर्वक सम्पन्न कराने के लिए मेले में पर्याप्त संख्या में पुरुष तथा महिला पुलिस कर्मियों ,होमगार्ड्स के जवानों की तैनाती की जाएगी ।
पुष्प नगर के सुमन सिंह ने कहा कि हमारी भी जिम्मेदारी बनती है कि मेला समिति के लोग पुलिस प्रशासन का सहयोग करें मेला के अंदर किसी प्रकार का भगदड़ हुआ अभद्रता कोई फैलता है तो पुलिस प्रशासन को सूचना दें। कोई भी व्यक्ति/महिला मेला के अंदर अराजकता फैलाते हुए पाया गया तो पुलिस प्रशासन उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करेगी।
मेला को संपन्न कराने में फायर सर्विस की भी टीम उपलब्ध रहेगी। अगर कोई मेले में अराजकता फैलाने की कोशिश करेगा या करता हुआ पाया जाएगा तो उससे सख्ती से निपटा जाएगा । मेले में आए हुए लोगों को पानी पीने के लिए इधर-उधर भटकना न पड़े इसके लिए दो पानी का टैंकर मेले में तैनात किया जाएगा तथा मेला मैदान में मेला से पूर्व सफाई के लिए सफाई कर्मियों की पर्याप्त संख्या में तैनाती की जाएगी ।मेला क्षेत्र में अगर कहीं कोई बिजली का तार लटकता हुआ मिलेगा तो उसे भी मेला से पूर्व ठीक करा दिया जाएगा । इस अवसर पर हेड कां0 प्रभुनाथ यादव, सुमन सिंह सुनील दूबे जनार्दन मिश्र अंशुमान सिंह दीपक सिंह कृष्ण कांत सिंह एडवोकेट विपिन सिंह रवि विश्वकर्मा पवन मिश्र अंजनी मिश्र दुर्गेश मिश्रा वैभव सिंह लकी सिंह।