खिलाड़ियों को किया सम्मानित

सहारनपुर। आशा मॉडर्न स्कूल के जूडो खिलाड़ियों ने पहली बार स्कूल स्टेट जूडो चैंपियनशिप में प्रतिभाग करते हुए  इतिहास रच डाला । यू.पी के अमरोहा जिले में 13 अक्टूबर से 16 अक्टूबर तक आयोजित स्कूल स्टेट जूडो चैंपियनशिप में उम्दा प्रदर्शन करते हुए 2 गोल्ड  मेडल और 2 सिल्वर मेडल हासिल किये तथा 2 खिलाड़ियों ने  स्कूल नेशनल गेम्स के लिए स्कूल स्टेट टीम में अपना स्थान पक्का किया।

 मेडल जीतने वालों में प्रेरणा और यशवर्धन ने गोल्ड मेडल तथा मुस्कान सैनी, शिवम तोमर ने सिल्वर मेडल प्राप्त किया। गोल्ड मेडल जीतने वाले दोनों खिलाड़ी जनवरी 2024  पंजाब में होने वाले स्कूल नेशनल में उत्तर प्रदेश स्कूल स्टेट की तरफ से प्रतिभाग करेंगे। खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर स्कूल प्रबंधन समिति ने बच्चों को आशीर्वाद दिया और उनको हर संभव मदद देने की बात कही।इस खुशी के मौके पर स्कूल प्रबंधन ने सहारनपुर के जॉइंट डायरेक्टर और डी.आई.ओ.एस का धन्यवाद किया।

इन्हीं के आर्थिक प्रयासों के कारण यह संभव हो पाया। बच्चों के अच्छे प्रदर्शन पर स्कूल विद्यालय की मैनेजर सुश्री आशा जैन, प्रिंसिपल दिव्य जैन और एकडमिक इंचार्ज सुरेखा सिंह ने  खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर कोच प्रदीप त्यागी, मनोज शर्मा, शिखा यादव राजेश धीमान आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे।