बत्तीस हजार रूपये नकद में जला, लालगंज के अमावां बाजार की घटना
लालगंज, प्रतापगढ़। अज्ञात कारणों से लगी आग के कारण जेवरात व कपड़े की दुकान समेत गृहस्थी का सामान खाक हो गया। आग बुझाने के चक्कर में दुकानदार भी झुलस गया। फायर बिग्रेड के पहुंचने पर घंटे भर की मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया जा सका।
लालगंज कोतवाली के अमावां निवासी पारसनाथ सोनी पुत्र शिवबालक सोनी का स्थानीय बाजार में घर है। घर मे ही उसने जेवरात व कपड़े की दुकान भी खोल रखी है। गुरूवार की सुबह नौ बजे अज्ञात कारणों से उसके घर में आग लग गयी। आग की चपेट में आने से विद्युत मीटर भी धू धू कर जलने लगा। देखते ही देखते आग घर व दोनों दुकानों में फैल गयी।
लोगों ने घर के बाहर भागकर किसी तरह जान बचाई। सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड ने स्थानीय लोगों की मदद से एक घंटे की मशक्कत कर आग बुझायी। आगजनी की घटना मे पीडित के गृहस्थी का पूरा सामान जल गया। साथ ही कपड़े व जेवरात की दुकान में भी रखे लाखों के सामान राख हो गये। आगजनी में दुकान में रखी बत्तीस हजार नकदी भी खाक हो गयी।
पीड़ित ने एसडीएम लालधर सिंह यादव को शिकायती पत्र देकर आर्थिक सहायता देने की मांग उठाई है। एसडीएम के निर्देश पर लेखपाल की टीम नुकसान का जायजा लेने मौके पर गयी। उधर आग बुझाने के चक्कर में दुकानदार पारसनाथ सोनी झुलस गया। जिसे उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल ले जाया गया है।