एसएसपी को शिकायती पत्र सौंप आरोपियो पर दंबगता का आरोप लगाया

सहारनपुर। पीड़ित दंपत्ति ने एसएसपी को प्रार्थना पत्र देकर आरोपियो के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उसके परिवार की जानमाल सुरक्षा व झूठी नामजदगी से बचाव व भूमाफियों से पीड़ित को बचाव करने का आदेश पारित करने की गुहार लगाकर कारवाई की मांग की।   

थाना कोतवाली देहात के वर्धमान कालोनी, जगदम्बा विहार निवासी सोहन कुमार पुत्र स्व प्रेमचन्द आज पुलिस लाइन पहुचें। जहा उन्होने सहारनपुर के एसएसपी को दिये प्रार्थना पत्र मे बताया कि पीड़िता के फूफा जगदीश सैनी पुत्र गेन्दा सैनी निवासी शिवमन्दिर के पास वर्धमान कालोनी, जगदम्बा विहार सहारनपुर से पारस्परिक पारिवारिक सम्बन्ध थे। 

तथा पीड़ित के फूफा के जीवनकाल में कोई अपनी सन्तान नही थी। फूफा ने अपना एक मकान तामिर पुख्ता मय कुल निर्माण मय छत मय ईमारत मलबा खाली आराजी व सयनर में अराजी तयते रकबई 101.33 वर्ग गज यानी 84.72 वर्ग मीटर। उपरोक्त सम्पत्ति को पंजीकृत दस्तावेज़ से सब रजिस्ट्रार कार्यालय से प्रार्थी के नाम वसीयत कर । 

उसके बाद प्रार्थी के फूफा का 01.10.2023 को घर पर बीमारी के कारण निधन गया और जैसे ही विपक्षीगण को यह मालूम चला कि प्रार्थी के फूफा का देहान्त हो चुका है वह प्रार्थी से रंजिश रखने लगे और इसी रंजिश के चलते सभी आला अफसर व पुलिस अधिकारियों को झूठे प्रार्थना पत्र देते रहते है ताकि प्रार्थी को झूठे मुकदमों में फसाया जा सकें। 

सोहन कुमार ने आज एसएसपी को प्रार्थना पत्र देकर प्रार्थना पत्र पर तुरन्त संज्ञान का अनुरोध व आरोपियो के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर प्रार्थी को जानमाल सुरक्षा व झूठी नामजदगी से बचाव व भूमाफियों से प्रार्थी को बचाव करने का आदेश करने की गुहार लगाई।