गेंदघर स्थित राजकीय पुस्तकालय का होगा कायाकल्प

पुस्तकालय में बढ़ायी जायेगी सुविधाएं, मिलेगी अच्छी पुस्तकें

बहराइच। गेंदघर स्थित राजकीय पुस्तकालय की साफ-सफाई, पुस्तकालयों का रख-रखाव तथा अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लेने के उद्देश्य से जिलाधिकारी मोनिका रानी ने मुख्य विकास अधिकारी रम्या आर. व अन्य अधिकारियों के साथ पुस्तकालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होनें जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी को निर्देश दिया कि पुस्तकालय के आधुनिकीकरण, अच्छी पुस्तकों व ई-कन्टेण्ट की व्यवस्था, पेयजल, महिला-पुरूष शौचालय, बालक व बालिका के अलग-अलग बैठने की व्यवस्था, अच्छे फर्नीचर, समुचित प्रकाश व्यवस्था पाठकों के लिए ओपन रीडिंग शेड सहित पुस्तकालय के विकास के दृष्टिगत अन्य व्यवस्थाओं की कार्ययोजना तैयार की जाय।

इसके उपरान्त जिलाधिकारी ने निर्माणधीन नवनिर्मित राजकीय बालिका इण्टर कालेज काजीपुरा के निरीक्षण के दौरान कार्यदायी संस्था को विद्यालय की बाउण्ड्रीवाल निर्माण के साथ-साथ विद्यालय भवन में पानी, बिजली शौचालय इत्यादि की व्यवस्था सुनिश्चित कराये ताकि विद्यालय का संचालन यथाशीघ्र कराया जा सके। 

उन्होनें सुझाव दिया कि भवन को कब्जे में लेकर आवश्यकतानुसार अस्थाई रूप से कार्यालय या विद्यालय का संचालन कराया जाय ताकि विद्यालय भवन की देख-भाल व साफ-सफाई बनी रहे। इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक नरेन्द्र देव, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अव्यक्तराम तिवारी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी संजय मिश्रा, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी अर्चना सिंह सहित कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधि व अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।