योगी सरकार दो लाख से ज्यादा टैबलेट बांटने को तैयार

प्रधानाध्यापक या इंचार्ज के पास रहेगा टैबलेट

लखनऊ। योगी सरकार दो लाख से ज्यादा टैबलेट बांटने को तैयार है। राज्य सरकार ने परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों के 209863 अध्यापकों के लिये टेबलेट खरीद के लिए मंजूरी दे दी है। किस जिले में किस वेंडर को कौन सी कम्पनी के कितने टैबलेट्स की आपूर्ति करनी है इसकी भी सूची जारी कर दी गई है।सरकार की ओर से नामित टेक्निकल पार्टनर यूपी डेस्कों द्वारा  निविदादाताओं का चयन कर परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों के लिए जिलो में टेबलेट उपलब्ध कराये जाने की कार्यवाही प्रारम्भ कर दी गयी है। 

स्कूल शिक्षा महानिदेशक विजय किरन आनंद ने प्रदेश के सभी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों के नाम जारी सर्कुलर में कहा है कि 99744 परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों के उपयोगार्थ 02-02 टैबलेट तथा 10,375 परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों के लिए 01-01 टेबलेट मुहैय्या कराये जा रहे है। जिन विद्यालयों में दो टेबलेट दिए जा रहे हैं उन विद्यालयों में एक टेबलेट प्रधानाध्यापक अथवा इंचार्ज प्रधानाध्यापक को तथा एक टेबलेट विद्यालय के दूसरे वरिष्ठतम अध्यापक को उपलब्ध कराया जायेगा। जिन विद्यालयों में एक टेबलेट उपलब्ध कराये जा रहे हैं उस विद्यालय के प्रधानाध्यापक या इंचार्ज प्रधानाध्यापक को यह टेबलेट दिया जायेगा।  टेबलेट वितरण सम्बन्धी रिकार्ड जिले स्तर पर बीएसए कार्यलय में और विकास खण्ड स्तर पर खण्ड शिक्षा अधिकारियों के कार्यालय में तथा विद्यालय स्तर पर सम्बन्धित विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारा विद्यालय की स्टॉक पंजिका में दर्ज किया जायेगा। 

बीएसए व अन्य सम्बन्धितों को इस बात की भी ताकीद की गई है कि टेबलेट वितरण के उपरांत टेबलेट सम्बन्धी किसी भी प्रकार की तकनीकी जानकारी, वारंटी, सर्विस सेन्टर की सूचना आदि ज्ञात करने के लिए विद्या समीक्षा केन्द्र , लखनऊ के हेल्पलाइन नम्बर 0522-3538777 से सम्पर्क किया जा सकता है। टेबलेट के माध्यम से कक्षा में पढ़ाने के लिए तैयार किये गये कंटेन्ट्स के प्रयोग के सम्बन्ध में निर्देश अलग से राज्य परियोजना कार्यालय द्वारा प्रेषित किये जायेंगे।डिजिटल कंटेन्ट्स के माध्यम से कक्षा में पढ़ाये जाने के सम्बन्ध में शिक्षकों को ऑनलाइन एवं ऑफलाइन मोड में प्रशिक्षण भी प्रदान किया जायेगा।

 इस सम्बन्ध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों से लेकर अन्य सम्बन्धितों के लिए पांच बिन्दुओं के अलग से दिशा-निर्देश भी जारी किये गये हैं जिनमें चयनित आपूर्तिकर्ता द्वारा उपलब्ध कराये जा रहे टेबलेट्स की आपूर्ति जिलों में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के निवर्तन पर की जा रही है।आपूर्तिकर्ता द्वारा टेबलेट्स आपूर्ति के समय ही समस्त आपूर्तित टेबलेट्स का सीरियल नम्बर,आईएमईआई नम्बर की सूची हार्ड एवं सॉफ्टकॉपी में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को उपलब्ध करायी जायेगी। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा सुनिश्चित किया जायेगा कि सभी टेबलेट्स का समुचित रख-रखाव एवं संरक्षण पूर्णतया सुरक्षित स्टोर कक्ष में किया जा रहा है। 

पोस्ट डिलीवरी इंस्पेक्शन पूर्ण करते हुए विकास खंड स्तर पर निर्धारित अवधि में आपूर्ति की जाय ।प्राथमिकता पर टेबलेट की आपूर्ति , रख-रखाव एवं वितरण का कार्य पूर्ण पारदर्शिता एवं समयबद्धता के साथ कराया जाना सुनिश्चित करें।मण्डलवार टेबलेट आवंटन की स्थिति के मुताबिक बरेली 13101 मुरादाबाद 11603 सहारनपुर 4877 आगरा 11939 अलीगढ़ 9548 मेरठ 7889 चित्रकूट 6920 झांसी 6045 कानपुर 14827 प्रयागराज 14049 मिर्जापुर 7499 वाराणसी 12299 आजमगढ़ 10226 अयोध्या 15524 गोरखपुर 14306 बस्ती 8918 देवीपाटन 13719 और लखनऊ 26574 टैबलेट मिले हैं।