सहारनपुर। ए.एन.एम टी.सी., कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी में एनसीडी कार्यक्रम के अंतर्गत शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूल जाने वाली 09-14 आयुवर्ग की छात्राओं को सर्वाइकल कैंसर से बचाव हेतु एच.पी.वी. वैक्सीन की द्वितीय डोज निःशुल्क प्रदान की गयी। एच.पी.वी. वैक्सीन राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम में नहीं प्रदान की जाती है, यह वैक्सीन मूल्यवान है ।
अश्वनी सुखीजा समाज सेवक द्वारा अपनी माताजी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में स्वास्थ्य विभाग को 50 छात्राओं हेतु वैक्सीन की द्वितीय डोज की गयी दोनों दोस्त की कीमत लगभग तीन लाख रुपए है। कार्यक्रम का उद्घाटन अपर निदेशक डॉ. ज्योत्सना वत्स, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजीव मांगलिक, एसपी ट्रैफिक सिद्धार्थ शर्मा, सहारनपुर द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया, अपर निदेशका डॉ. ज्योत्सना वत्स द्वारा सुखीजा को उक्त पुण्य कृत्य हेतु बहुत बहुत आभार व्यक्त करते हुये उनकी माताजी को शुभकामनायें प्रदान की।
इस अवसर पर डॉ. संजीव मांगलिक-मुख्य चिकित्साधिकारी सहारनपुर, श्रीमती शिवांका गौड नोडल अधिकारी (एनसीडी), डॉ. कुनाल जैन वरिष्ठ चिकित्साधिकारी, अध्यापक राजकीय कन्या इंटर कॉलेज सहारनपुर, गुरू नानक गल्र्स इंटर कॉलेज, आर्य कन्या इन्टर कॉलेज, मुस्लिम गल्र्स इन्टर कॉलेज की छात्राए तथा लोहित भारती, पंकज कुमार अन्य स्टाफ उपस्थित रहे।