नई दिल्ली : हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन घरेलू शेयर बाजार इस्राइल-हमास युद्ध के सदमे से उतरता दिखा। सोमवार की गिरावट के बाद मंगलवार को शेयर बाजार हरे निशान पर खुला और मजबूत बढ़त के साथ बंद हुआ। मंगलवार को सेंसेक्स 566.97 (0.86%) अंकों की बढ़त के साथ 66,079.36 के स्तर पर जबकि निफ्टी 177.50 (0.91%) अंक मजबूत होकर 19,689.85 पर बंद हुआ। इस दौरान एयरटेल के शेयरों में तीन प्रतिशत जबकि जेएसडब्ल्यू के शेयरों में दो प्रतिशत का उछाल आया।
इस्राइल-हमास युद्ध के सदमे से उबरा शेयर बाजार, मजबूत बढ़त के साथ बंद हुआ सेंसेक्स और निफ्टी