ब्यूरो / बलिया । साधन सहकारी समिति बांसडीह दक्षिणीके सभापति दीप्तिमान सिंह निर्विरोध चुने गये।उपसभापति कौशल कुमार चुने गए। दीप्तिमान सिंह पूर्व विधायक बैजनाथ के प्रपौत्र है ।निर्वाचन अधिकारी राम मोहन त्यागी ने प्रमाण पत्र दिया।
सभापति पद एवं उपसभापति पद के लिए दिनांक 19 अक्टूबर दिन बृहस्पतिवार को चुनाव सुनिश्चित किया गया था लेकिन समय सीमा अंतर्गत केवल सभापति के लिए दीप्तिमान सिंह राहुल एवं उपसभापति के लिए कौशल कुमार का ही पर्चा दाखिल हो सका इसलिए यह दोनों लोग निर्विरोध निर्वाचित किए गए। सभापति दीप्तिमान सिंह राहुल पूर्व अध्यक्ष एवं प्रबंधक इंटर कॉलेज बांसडीह संजय कुमार सिंह मुन्ना जी के छोटे पुत्र हैं ।
इस मौके पर बांसडीह इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य अनिल कुमार पांडे पिंडहरा के प्रधान नीतीश पांडे रंजन अवनीश कुमार मिश्रा सिंटू एडीओ पंचायत दीपक श्रीवास्तव सचिव अनिल यादव आदि लोग उपस्थित रहे ।इसी के क्रम में बी पैक्स साधन सहकारी समिति देवडीह के सभापति के रूप में श्रीमती सरिता देवी पत्नी अंजनी यादव को निर्विरोध चुनी गई ।इनको एडियो श्रीकांत पांडे ने प्रमाण पत्र दिया।