इजराइली सेना ने जेनिन मस्जिद पर हमला कर हमास लड़ाकों को किया ढेर, कहा-रच रहे थे हमले की साजिश

तेल अवीव : इजरायल और गाजा के बीच 16 दिनों से भीषण जंग जारी है। इस जंग से पूरी दुनिया में हाहाकार मची हुई है। इजरायल और फिलिस्तीनी कट्टरपंथी समूह हमास के बीच संघर्ष में दोनों ओर से पांच हजार से अधिक लोग मारे जा चुके हैं। इजराइल ने दावा किया है कि उसने वेस्ट बैंक के जेनिन शहर की अल-अंसार मस्जिद पर हमला कर हमास और इस्लामिक जिहाद के आतंकियों को ढेर कर दिया है। 

इजराइली सेना का कहना है कि यह आतंकी किसी हमले की प्लानिंग कर रहे थे और हमने उन्हें एक मिसाइल हमले में मार गिराया है। इजराइली सेना ने कहा कि आतंकवादी गुट अल-अंसार मस्जिद का हमलों की योजना बनाने और उन्हें अंजाम देने के लिए कमांड सेंटर के रुप में इस्तेमाल कर रहा था। सेना ने कहा कि जिन लोगों को निशाना बनाया गया है वे पहले ही पिछले महीनों में कई आतंकी हमले झेल चुके थे। अब उन पर एक और आतंकी हमला किया जाना था। 

इजरायली सेना ने कहा कि हमले में मारे गए लोगों की संख्या या उनकी पहचान के बारे में कोई भी जानकारी दिए बिना, उन्हें निष्प्रभावी कर दिया गया। गाजा पट्टी के कम से कम सात लाख नागरिकों को उत्तरी क्षेत्र से निकालकर दक्षिणी क्षेत्र में ले जाया गया है। एक वरिष्ठ इजरायली सुरक्षा अधिकारी के हवाले बताया कि लगभग 350,000 लोग अभी भी गाजा पट्टी के उत्तरी क्षेत्र में फंसे हुए हैं।  

अधिकारी ने यह भी कहा कि गाजा के दक्षिणी क्षेत्र में कोई मानवीय संकट नहीं है। उन्होंने कहा कि वहां दो सप्ताह तक का पानी उपलब्ध है।  इजरायल और फिलिस्तीनी कट्टरपंथी समूह हमास के बीच संघर्ष में दोनों ओर से पांच हजार से अधिक लोग मारे जा चुके हैं। संयुक्त राष्ट्र ने कहा कि गाजा में खूनी संघर्ष के कारण अपने घरों से विस्थापित हुई 493,000 महिलाओं और लड़कियों हैं। 

संरा के अध्ययन में कहा गया है कि 3,785 से अधिक फिलिस्तीनी मारे गए और 12,500 से अधिक लोग घायल हुए, जिनमें से 53 प्रतिशत महिलाएं और बच्चे है। गौरतलब है कि गत सात अक्टूबर को हमास की ओर से किये गये हमले में 1300 से अधिक इजरायली मारे गये थे।