जरूरतमंदों की सेवा कर अपना 75वां जन्मदिन मनाया
सहारनपुर। अपने लिए जीये तो क्या जीए ऐ दिल तू जी जमाने के लिए। कुछ इन्हीं पंक्तियों को चरितार्थ करते हुए नगर के प्रसिद्ध व्यापारी नेता एवं समाजसेवी शीतल टण्डन ने आज अपना 75वां जन्मदिन गरीबों, असहायों व जरूरतमंदों को भोजन वितरित कर मनाया। जनमंच के निकट प्रभु जी की रसोई में आज उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मण्डल के जिलाध्यक्ष एवं प्रमुख समाजसेवी शीतल टण्डन ने आज आज अपना 754वां जन्मदिन गरीबों के बीच में मनाया।
शीतल टण्डन के जन्मदिन के अवसर पर जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्रा ने प्रभु जी रसोई में पहुंचकर उन्हें उनके 75वें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। जिलाधिकारी ने कहा कि श्री टण्डन द्वारा किये जा रहे कार्य सराहनीय है। प्रभु जी की रसोई का संचालन उनके व उनकी टीम द्वारा पिछले 6 से अधिक समय से अविरल किया जा रहा है जो अपने आप में एक मिसाल है। उन्होंने श्री टण्डन की भूरि-भूरि प्रशंसा की। इस अवसर पर परिजनों, समाजसेवियों व पत्रकारों के बीच केक काटकर श्री टण्डन का जन्मदिन मनाया गया।
इस अवसर पर उन्होंने गरीबों को निःशुल्क भोजन अपने हाथों से वितरित किया। श्री टण्डन ने कहा कि मानव सेवा से बढ़कर कोई दूसरा धर्म नहीं है। प्रत्येक व्यक्ति को समाज के उन निचले पायदान पर खड़े लोगो के लिए सोचना चाहिए जिन्होंने रोटी, कपड़ा और मकान का अभाव रहता है। भूखे को भोजन कराना अब उनके जीवन का लक्ष्य बन चुका है।
वे पिछले पांच वर्षों से प्रभु जी की रसोई में प्रतिदिन पहुंचकर गरीबों की सेवा कर रहे हैं। इस अवसर पर गुलशन नागपाल, कर्नल संजय मिडढा, कृष्णलाल मिडढा, भोपाल सिंह सैनी, गोविन्दर सिंह के अलावा पत्रकार सुरेश कुमार, महीपाल सिंह, अंजुम सिद्दिकी, रमेश यादव, रमन गुप्ता, निशान्त गुप्ता, बेनी प्रसाद शर्मा सहित भारी संख्या में गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।