आजमगढ़ : जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विशाल भारद्वाज की अध्यक्षता में कल देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों, ईआरओ, डेडिकेटेड एईआरओ एवं जनपद स्तर के स्वीप से संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई।
जिलाधिकारी ने कहा कि अर्हता दिनांक 01 जनवरी 2024 के आधार पर निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण हेतु आयोग द्वारा पूर्व में जारी कार्यक्रम को संशोधित कर दिया गया है। निर्वाचक नामावलियों का आलेख्य प्रकाशन 17 अक्टूबर 2023 के स्थान पर दिनांक 27 अक्टूबर 2023 को किया जायेगा। आयोग के संशोधित कार्यक्रम की प्रति उपलब्ध करायी जा रही है।
उन्होंने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से कहा कि आप से विचार-विमर्श के पश्चात् मतदेय स्थलों का जो प्रस्ताव आयोग को भेजा गया था, आयोग द्वारा अनुमोदित कर दिया गया है, जिसकी सूची आपको उपलब्ध करायी जा रही है। जनपद के समस्त विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र में नियुक्त किये गये बी०एल०ओ० की मतदेय स्थलवार सूची आपको उपलब्ध करायी जा रही है।
उन्होंने कहा कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार दावें/आपत्तियां दिनांक - 27 अक्टूबर से 9 दिसंबर 2023 तक प्राप्त की जायेगी। उन्होंने कहा कि विशेष अभियान की तिथि 04-05 नवम्बर 25-26 नवम्बर एवं 02-03 दिसम्बर, 2023 निर्धारित किया गया है।
उन्होंने कहा कि आयोग के निर्देश के क्रम में निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों द्वारा 09 नवम्बर, 16 नवम्बर एवं 23 नवम्बर, 2023 को विकास खण्ड मुख्यालय पर दिव्यांग, युवा एवं महिला मतदाताओं के लिए विशेष कैम्प आयोजित किया गया है। उन्होंने कहा कि आपसे अपेक्षा की जाती है कि प्रश्नगत पुनरीक्षण में मतदेय स्थलों का व्यापक भ्रमण अपने कार्यकर्ताओं से करा लें और ऐसे पात्र सभी मतदाता जिनका नाम निर्वाचक नामावली में पंजीकृत न हुआ हो, के नाम प्रारूप-6 के माध्यम से पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत सम्बन्धित बी०एल०ओ० के पास अथवा मतदाता पंजीकरण केन्द्र पर जमा करायें।
जिलाधिकारी ने कहा कि फार्म-6 का उपयोग केवल नये मतदाताओं के लिए भरा जायेगा, जो 18-21 आयुवर्ग के है।फार्म-7 का उपयोग मृतक एवं डुप्लीकेट मतदाताओं के नाम विलोपन के लिए किया जायेगा, जिसमे मृतक प्रमाण-पत्र एवं डुप्लीकेट होने का प्रूफ अवश्य लगाया जाय। फार्म- 8 का उपयोग मतदाता को अपना फोटो या अपने नाम की किसी प्रविष्टि को शुद्ध कराने हेतु, डुप्लीकेट पहचान पत्र हेतु, मतदाता द्वारा निवास परिवर्तन चाहे वह विधान सभा के अन्दर हो अथवा विधान सभा के बाहर, दिव्यांग मतदाताओं का चिन्हांकन हेतु किया जायेगा।
उन्होंने कहा कि मतदाताओं को आनलाइन आवेदन करने हेतु जागरूक किया जाय। आनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया की जानकारी हेतु आपको पोस्टर का प्रारूप उपलब्ध कराया जा रहा है ।आयोग द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने हेतु "मैं हूं ना" अभियान का संचालन दिनांक- 27 अक्टूबर 2023 से किया जा रहा है, जिसके द्वारा मतदाता स्वयं अपना नाम निर्वाचक नामावली में चेक कर सकते है, जिसकी प्रक्रिया उपलब्ध कराये गये पोस्टर में उल्लिखित है।
समय-समय पर आयोजित बैठक में आपसे बी०एल०ए० की सूची उपलब्ध कराये जाने की अपेक्षा की गयी थी, किन्तु अभी तक समाजवादी पार्टी से 343 - अतरौलिया, 344 - गोपालपुर, 350 - दीदारगंज एवं 351-लालगंज (अ०जा० ) विधान सभा के बी० एल०ए० की सूची प्राप्त हुई है। कृपया विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों के मतदेय स्थलवार बी०एल०ए० नामित कर सूची उपलब्ध कराने का कष्ट करें। वी०एल०ए० एक बार में 10 फार्म एवं पूरे पुनरीक्षण अवधि में 30 फार्म जमा कर सकते है।
उन्होंने सभी राजनीतिक दलों से अपील किया कि अधिक से अधिक आनलाइन दावें/आपत्तियां कराये जाने एवं मतदाताओं द्वारा "मैं हूं ना" अभियान के अन्तर्गत अपना नाम स्वयं चेक करने की जानकारी मतदाताओं को देने का कष्ट करें।
जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारी को निर्देश दिया कि इलेक्टोरल लिट्रेसी क्लब का गठन एवं क्रियाशील किया जाय। मतदान केन्द्रों पर चुनाव पाठशाला एवं वोटर अवेयरनेस फोरम का गठन किया जाए। उन्होंने कहा कि स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत अन्य गतिविधियों जैसे जागरूकता रैली, मेहंदी प्रतियोगिता, पेन्टिंग प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता,नुक्कड़ नाटक, क्रिएटिव्स, आर्टिकल्स, स्लोगन्स, जिंगल्स, शार्ट फिल्म्सका कार्यक्रम आयोजित किया जाए। उन्होंने कहा कि किये गये कार्यक्रमों के फोटो/वीडियो क्लिप वाट्सअप, फेसबुक, इन्स्टाग्राम एवं अन्य सोशल साइट्स पर भेजे। कार्यक्रम के फोटोग्राफ/ वीडियो क्लिप साफ्ट प्रति में अभिलेखार्थ वाट्सअप नं० -9919618815, 9454418032, 8896140430 पर भेजे।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्रीप्रकाश गुप्ता, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री आजाद भगत सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री राहुल विश्वकर्मा, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बृजेश श्रीवास्तव सहित संबंधित अधिकारी एवं मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।