त्योहारी सीजन से पहले Bank of Baroda ने ग्राहकों को ज्यादा मुनाफा कमाने का दिया मौका, FD पर बढ़ाई ब्याज दरें

नई दिल्ली: देश के बड़े सरकारी बैंकों में से एक बैंक ऑफ बड़ौदा ने त्योहारी सीजन में अपने ग्राहकों को ज्यादा मुनाफा कमाने का मौका दिया है। दरअसल बैंक ने अपने विभिन्न फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) की अवधि पर ब्याज दर को बढ़ाया है। इससे पहले बैंक ऑफ बड़ौदा ने मई 2023 और मार्च 2023 में रिटेल टर्म डिपॉजिट की ब्याज दरें बढ़ाई थीं।

बैंक ऑफ बड़ौदा ने 3 साल तक की विभिन्न अवधियों के लिए एफडी पर ब्याज दरों में 50 बेसिस प्वाइंट (बीपीएस) तक की बढ़ोतरी की है। बैंक ने बताया कि ये नई दरें 9 अक्टूबर, 2023 से 2 करोड़ रुपये से कम के एफडी पर लागू हो चुकी है।

नई दरें प्रभावी होने के बाद अब बैंक अपने ग्राहकों को 2 से 3 साल की एफडी पर अधिकतम 7.25 फीसदी का ब्याज दे रहा है, जबकि वरिष्ठ नागरिकों को इसी अवधि के लिए 7.75 फीसदी तक का ब्याज मिल रहा है। बढ़ी हुई ब्याज दरों से मौजूदा ग्राहकों को भी फायदा होगा। इसके अलावा बैंक ने 399 दिनों के लिए अपनी तिरंगा प्लस डिपॉजिट स्कीम पर ब्याज दरों में भी बदलाव किया है।