नई दिल्ली : सरकार ने शुक्रवार को एक नवंबर से केंद्रीय पूल से दिए जाने वाले गेहूं के लिए खुला बाजार बिक्री योजना (ओएमएसएस) के तहत ई-नीलामी में बोली लगाने की मात्रा बढ़ाकर 200 टन कर दी। फिलहाल ओएमएसएस के तहत यह मात्रा 100 टन है। गेहूं और उसके आटे की कीमतों को अधिक स्थिर करने के लिए यह कदम उठाया गया है।
बयान में कहा गया है कि देश में हर ई-नीलामी में पेश की जाने वाली कुल मात्रा भी दो लाख टन से बढ़ाकर तीन लाख टन कर दी गई है। भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) इन वस्तुओं की खुदरा कीमतों को नियंत्रित करने के लिए साप्ताहिक ई-नीलामी के जरिये 28 जून से ओएमएसएस के तहत आटा मिलर्स और छोटे व्यापारियों जैसे थोक खरीदारों को केंद्रीय पूल से गेहूं व चावल बेच रही है।
देश का विदेशी मुद्रा भंडार 20 अक्टूबर को समाप्त सप्ताह में 2.36 अरब डॉलर घटकर 583.53 अरब डॉलर रह गया। विदेशी मुद्रा संपत्ति 4.15 अरब डॉलर घटकर 515.2 अरब डॉलर रह गई। हालांकि, सोने के भंडार में 1.85 अरब डॉलर की वृद्धि रही।