Haryana Board Exams 2024: सत्र 2023-24 में हरियाणा बोर्ड से कक्षा 10वीं एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में भाग लेने जा रहे हैं स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खबर है। हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड (बीएसईएच) की ओर से इन छात्रों के लिए वार्षिक परीक्षाओं में शामिल होने के लिए एग्जाम फॉर्म भरने की तिथियों को घोषित कर दिया गया है। ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने की शुरुआत 24 अक्टूबर 2023 से की जाएगी। क्लास 10th एवं 12th के छात्र-छात्राएं बिना लेट फीस के एप्लीकेशन फॉर्म 14 नवंबर 2023 तक भर सकते हैं। आवेदन पत्र 24 अक्टूबर को हरियाणा बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट bseh.org पर उपलब्ध करवा दिया जाएगा।
Haryana Board Exams 2024: इन डेट्स का रखें ध्यान
हरियाणा बोर्ड की ओर से एग्जाम फॉर्म भरने की तिथि तिथियों को घोषित कर दिया गया है, जिसकी जानकारी निम्नलिखित है-
सामान्य फीस के साथ आवेदन करने की तिथि (900 रुपये सेकेंड्री/ सीनियर सेकेंड्री 1100 रुपये): 24 अक्टूबर से 24 नवंबर 2023
100 रुपये विलम्ब शुल्क के साथ फॉर्म भरने की तिथियां (900 रुपये सेकेंड्री/ सीनियर सेकेंड्री 1300 रुपये): 15 नवंबर से 21 नवंबर 2023
300 रुपये लेट फीस के साथ फॉर्म भरने की तिथियां (900 रुपये सेकेंड्री/ सीनियर सेकेंड्री 1700 रुपये): 22 नवंबर से 28 नवंबर 2023
1000 रुपये विलम्ब शुल्क के साथ आवेदन करने की तिथियां (900 रुपये सेकेंड्री/ सीनियर सेकेंड्री 3100 रुपये): 29 नवंबर से 5 दिसंबर 2023
बोर्ड की ओर से नोटिफिकेशन जारी कर सभी विद्यालयों/ गुरुकुल/ विद्यापीठ के प्रधानाचार्य/ मुख्याध्यापकों से अनुरोध किया गया है कि वे छात्रों के रजिस्ट्रेशन तय समय में करवाएं, क्योंकि किसी भी प्रकार से ऑनलाइन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि को एक्सटेंड नहीं किया जाएगा।
छात्रों को बता दें कि हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से वार्षिक परीक्षाओं का आयोजन मार्च 2024 में किया जायेगा। 10वीं और 12वीं के स्टूडेंट्स इन निर्धारित तिथियों में ऑनलाइन अवश्य भर लें तभी आप इन बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होने के पात्र होंगे।