नहीं सीखा तो आने वाली पीढ़ियों के लिए हो सकता है गंभीर जल संकट - इंजीo कुलभूषण सिंह।

आजमगढ़ महोत्सव 2023 । स्थान हरिऔध कला केंद्र दिनांक  21 सितंबर 2023 कार्यक्रम के आज चौथे दिन जिला प्रशासन के सौजन्य से आयोजित जल संरक्षण कार्यक्रम (संगोष्ठी) का शुभारम्भ हुआ । जिसके संयोजक इंजीo कुलभूषण सिंह द्वारा जनपद के राजकीय पॉलीटेक्निक कालेज तथा अन्य विद्यालयों से आए छात्रों को जल संरक्षण के बाबत विस्तृत जानकारी वीडियो विजुअल तथा मौखिक रूप से साझा की गई । जल संरक्षण के बारे में विस्तृत व महत्वपूर्ण जानकारी साझा करते हुए इंजीo कुलभूषण सिंह ने बताया की जल संरक्षण पुण्य का काम है। 

हम इसकी बर्बादी कैसे रोकें इसके लिए क्या उपाय आवश्यक है इसके बाबत कहा की निम्न उपाय करके हम अगर पानी की टंकी में वाटर अलार्म लगाया जाए तो ओवरफ्लो की जरिए प्रतिदिन होने वाले हजारों लीटर पानी की बर्बादी को रोका जा सकता है। वही बूंद बूंद कर टपकने वाले नलों से भी होने वाली पानी की बर्बादी को बचाया जा सकता है।

अगर कोई व्यक्ति 10 मिनट नल चला कर अपनी सेव बनाता है तो लगभग दर्जनों लीटर पानी बर्बाद कर देता है जबकि मग या अन्य बर्तन के उपयोग से हम उस बर्बादी को रोक सकते है अगर कोई व्यक्ति समर्सीबल पंप चला कर गाड़ी धोता है तो हजारों लीटर पानी की बर्बादी होती है जबकि अगर बाल्टी और मग का इस्तेमाल किया जाए तो इस बर्बादी को अवश्य रोका जा सकता है।

 उन्होंने बताया कि जल संरक्षण के बाबत सरकार बहुत ही गंभीर है और उसके लिए अमृत सरोवर हर घर जल जैसी महत्पूर्ण योजना पर निरंतर कार्य कर रही है बस चेतने की जरूरत हम सभी को है। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। एडीएम वित्त एवं राजस्व आजाद भगत सिंह भूगर्भ जल विभाग एवम् जनपद के गणमान्य नागरिक आदि।