लालगंज, प्रतापगढ़। मां का इलाज कराने दिल्ली गये युवक के घर में चोरों ने नकदी समेत कीमती गहनों पर हाथ साफ कर दिया। सांगीपुर थाना के पूरे वक्तावर देउम पूरब निवासी हीरा लाल तिवारी के पुत्र शिवम तिवारी ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि वह अपनी मां का इलाज कराने दिल्ली गया हुआ था। सोलह सितंबर की रात चोरों ने बंद मकान का ताला तोडकर चोरी की घटना को अंजाम दिया।
चोरों ने घर में आलमारी व पेटी में रखे महिलाओं के आभूषणों तथा चालीस हजार नकदी उड़ा लिये। घटना के अगले दिन गांव के लोगों द्वारा पीड़ित को फोन पर घटना की जानकारी दी गयी। पीड़ित जब घर पहुंचा तो कमरों में सामान अस्तव्यस्त मिला। पीड़ित ने घटना की सूचना सांगीपुर पुलिस को दी है। हालांकि जांच के नाम पर अभी पुलिस ने केस नही दर्ज किया है। सांगीपुर पुलिस का कहना है कि जांच कर कार्रवाई की जाएगी।