गोण्डा। जिले के कोतवाली देहात अन्तर्गत ग्राम सरैंया चौबे में रास्ते को लेकर हुए विवाद में एक पक्ष से 30 अगस्त को चार बहनें व एक भतीजी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज होने के बाद दूसरे पक्ष से नये पुरवा निवासिनी गुड़िया की तहरीर पर पुलिस ने छह लोगों के विरुद्ध धारा 147,323,324,308,452,504,506 व अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जन जाति नृशंसता निवारण अधिनियम 3 (1) (द), 3 (1) (घ) के तहत मुकदमा दर्ज किया है। घटना तहसील कर्नलगंज के अन्तर्गत कोतवाली देहात के ग्राम सरैया चौबे से जुड़ी है,जहां रास्ते का विवाद महाभारत बन गया।
यहां के गोली मिश्रा और दलित गुड़िया के बीच रास्ते का विवाद था। जिसमें मुकदमा कायम करने पर तहसील प्रशासन ने टीम के साथ रास्ते की पैमाइश कर रास्ता दे दिया,लेकिन गुड़िया का आरोप है कि गोली मिश्रा रास्ते मे अवरोध करते थे जिसको लेकर आये दिन गाली गलौज किया करते थे। घटना के कुछ दिन पूर्व दलित परिवार द्वारा एक मुकदमा भी दर्ज कराया गया था।
जिसके बाद 30 अगस्त की शाम को दलित के घर गोली मिश्रा सहित 6 लोगों के जाने पर मार पीट हो गयी,जिसमे गोली मिश्रा और नान बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गयी जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि गोली मिश्रा के तरफ से विभिन्न धाराओं में 30 अगस्त को 4 बहनों और एक भतीजी के विरुद्ध दर्ज हो गया था।
लेकिन उसके बाद गुड़िया के तरफ से एक महिला सहित 6 लोगों के विरुद्ध गंभीर धाराओं सहित एससी एसटी का मुकदमा दर्ज किया गया है। जिसमें गोली मिश्रा, किरन मिश्रा,सुधीर मिश्रा,दयाशंकर शुक्ल व राजिंदर पाण्डेय निवासी ग्राम सरैंया चौबे का नाम शामिल है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली देहात ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।