उदयपुर पहुंचे राघव और परिणीति, आज होगी मेहंदी की रस्म

 परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी का फैंस को बेसब्री से इंतजार है, जिसके चलते कई अपडेट्स सामने आ रही हैं. इसी बीच खबरें सामने आई हैं कि आज बिग फैट मेहंदी सेलिब्रेशन देखने को मिलने वाला है, जिसकी तैयारियां शुरु हो चुकी हैं. वहीं इस सेलिब्रेशन में खास दोस्त और फैमिली मेंबर्स नजर आएंगे, जिसके चलते दूल्हा दुल्हन समेत उनकी फैमिली और सभी लोग दिल्ली एयरपोर्ट से निकल गए. जबकि अब वह उदयपुर एयरपोर्ट पर पहुंच गए. जहां कपल का जोरदार वेलकम देखने को मिला है. 

बिग फैट वेडिंग के लिए बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा अपनी फैमिली के साथ उदयपुर पहुंच गए हैं. जहां उनका धूमधाम से स्वागत देखने को मिला है. इस दौरान परिणीति रेड कलर के आउटफिट में तो राघव चड्ढा ब्लैक लुक में नजर आए. परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा अपनी बिग फैट वेडिंग के लिए उदयपुर के लिए फैमिली और दोस्तों के साथ निकलते हुए स्पॉट हुए, जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आई हैं. 

परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा के आने की खुशी में उदयपुर एयरपोर्ट पर काफी तैयारियां देखने को मिली. वहीं राघव चड्ढा की सिक्योरिटी टीम और  परिणीति की पीआर टीम भी पहले ही उदयपुर पहुंच गई थी.