गांधी पार्क में रामलीला और दशहरा महोत्स का श्री गणेश
सहारनपुर। श्री राधा कृष्ण मंदिर क्लब के तत्वाधान में 37वें श्री रामलीला एवं दशहरा महोत्सव हेतु गांधी पार्क में बल्ली पूजन विधि विधान से पंडित सुनील कुमार कौशल द्वारा क्लब के प्रधान चौधरी जोगेंद्र से कराया गया। पूजा अर्चना एवं हवन आदि धार्मिक अनुष्ठान के माध्यम से गांधी पार्क में रामलीला एवं दशहरा महोत्सव का श्री गणेश किया गया।
आज के धार्मिक आयोजन को सफल बनाने के लिए क्लब के महामंत्री सरदार गुरदीप सिंह बाबा, कोषाध्यक्ष सरदार गुरमीत सिंह शंटी, संयोजक राकेश वत्स, विक्रांत सैनी, विकास शर्मा, राकेश शर्मा, पंडित अनिल कोदंड, उद्धव शर्मा, सुरेश कालड़ा, विनोद खुराना, राकेश अग्रवाल, महेश गुप्ता, रतन खुराना, संकल्प नैब, कुशाग्र नैब नकुल छुपता, मयंक खुराना, मोहित कालड़ा, मनन गुप्ता, संजय शर्मा विनय वत्स , नवनीत आनन्द, मुकेश अग्रवाल, हार्दिक खुराना, रविन्द्र शर्मा आदि का उल्लेखनीय योगदान रहा।