आज़मगढ़ : पूरे भारतवर्ष में चलाये जा रही ‘स्वच्छता ही सेवा, कचरामुक्त भारत’ अभियान में वृहस्पतिवार को मण्डलीय उप निदेशक, पंचायत संजय कुमार बरनवाल द्वारा जनपद के विकास खण्ड रानी की सराय अन्तर्गत ग्राम पंचायत कोटवां में सफाई कार्य में श्रमदान किया गया। उनके द्वारा मौके पर उपस्थित कर्मचारियों के साथ ही ग्राम प्रधान एवं ग्रामवासियों को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई गयी।
ज्ञातव्य हो कि गत 15 सितम्बर से आगामी 2 अक्टूबर तक पूरे भारत में ‘स्वच्छता ही सेवा, कचरामुक्त भारत’ अभियान चलाया जा रहा है। उप निदेशक, पंचायत श्री बरनवाल ने शपथ के माध्यम से लोगों को स्वयं गन्दगी न करने तथा दूसरों को भी गन्दगयी न करने देने की भावना को आत्मसात करने लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान, कोटवा काशीनाथ यादव, मण्डलीय स्वच्छता सलाहकार राजू पटेल, सफाई कर्मचारीगण एवं ग्रामवासी उपस्थित थे।