सपा सरकार ने विश्वकर्मा समाज का सम्मान बढ़ाया, भाजपा ने घटाया- रामआसरे

पिछड़े वर्गों का आरक्षण खत्म करना चाहती है भाजपा सरकार

लखनऊ/गोरखपुर। अखिल भारतीय विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा द्वारा आयोजित विश्वकर्मा पूजा मिलन समारोह  शारदा प्रसाद रावत महाविद्यालय सहजनवा गोरखपुर में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव पूर्वमंत्री राम आसरे विश्वकर्मा तथा विशिष्ट अतिथि महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ई विजेश शर्मा, राष्ट्रीय सचिव विश्वनाथ विश्वकर्मा पूर्व विधायक यशपाल रावत डाएसएन विश्वकर्मा थे।

 श्री विश्वकर्मा ने कहा अखिल भारतीय विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा सामाजिक संगठन है। कुछ लोग भ्रम न फैलाएं कि हमारे सम्मेलन मे पार्टी की राजनीति की बात होती है। समाजवादी  पार्टी ने विश्वकर्मा समाज को सम्मान दिया है। विश्वकर्मा समाज के सम्मान और पहचान को आगे बढाना हमारी जिम्मेदारी है। समाजवादी पार्टी द्वारा राजनीति सरकार में  भागीदारी देने से विश्वकर्मा पूजा कासार्वजनिक अवकाश घोषित करने से ही विश्वकर्मा समाज की पहचान बनी और सम्मान बढ़ा।

समाजवादी पार्टी की सरकार में  नेताजी ने और अखिलेश यादव ने 17 सितम्बर भगवान विश्वकर्मा पूजा की गजटेड छुट्टी घोषित की थी जिससे पूरे देश में विश्वकर्मा समाजकी चर्चा हुई और लोग विश्वकर्मा समाज को जानने लगे। भाजपा सरकार ने विश्वकर्मा पूजा की छुट्टी निरस्त कर दिया। सपा सरकार ने विश्वकर्मा समाज का सम्मान बढ़ाया और भाजपा सरकार ने विश्वकर्मा समाज का सम्मान घटाया है।समाजवादी नीतियों पर चलकर ही नाई समाज में पैदा हुए कर्पूरी ठाकुर बिहार राज्य के मुख्यमंत्री बने थे। 

समाजवादी नीति पर ही चलकर राम आसरे विश्वकर्मा सपा सरकार में शिक्षा मन्त्री बने थे। समाजवादी नीतियां ही दलितो और पिछड़ो आगे बढ़ सकते हैं।हमारे बाद आज तक विश्वकर्मा समाज का कोई मन्त्री नहीं बना। जब विश्वकर्मा समाज की पहचान नहीं थी और लोग विश्वकर्मा समाज का नाम नहीं लेते थे उस समय समाजवादी पार्टी ने हमें एमएलसी बनाकर विश्वकर्मा समाज को पहचान दी थी। 

25 साल बाद  भाजपा को विश्वकर्मा समाज याद नहीं आया और जब चुनाव नजदीक आया है तो भाजपा ने भी विश्वकर्मा समाज का एमएलसी बना दिया। समाजवादी पार्टी निःस्वार्थ काम किया भाजपा वोट लेने के लिये काम करती है।विश्वकर्मा समाज के नौजवानों को  शिक्षा नौकरी और रोजगार चाहिए। विश्वकर्मा समाज के लोग अब डाक्टर इंजीनियर और आईएएस बनना चाहते हैं। 

आज के डिजिटल युग मे जब भाजपा सरकार को जब विश्वकर्मा समाज के नौजवानों के हाथ में कम्प्यूटर और कलम देना चाहिए तो सरकार उनके हाथ में टूल किट दे रही है। सपा सरकार में अखिलेश यादव ने नौजवानों को मुफ्त लैपटॉप दिया था । भाजपा सरकार क्यों नहीं दे रही है। आज विश्वकर्मा समाज के बुनियादी मुद्दों को समाधान करने की आवश्यकता है।

भाजपा सरकार पिछड़े वर्गों का आरक्षण खत्म करना चाहती है। आरक्षण अगर खत्म हो जायेगा तो पिछड़े वर्गों को नौकरी नहीं मिलेगी। महिला आरक्षण में जब तक पिछड़े दलित अल्पसंख्यक समाज की महिलाओं का आरक्षण नहीं किया जायेगा तब तक महिलाओं को समुचित भागीदारी नहीं मिल पायेगी।जातीय जनगणना से ही पिछड़े  वर्गों की वास्तविक जनगणना का पता चलेगा। विश्वकर्मा समाज लोग जब तक एमपी एमएलए नहीं बनेंगे तब तक विश्वकर्मा समाज की आवाज संसद में नहीं उठेगी। 

सरकार में भागीदारी देने से ही विश्वकर्मा समाज के विकास का रास्ता खुलता है। हमने हमेशा आजीवन विश्वकर्मा समाज के सम्मान और स्वाभिमान की लड़ाई लड़ी है। हमने विश्वकर्मा समाज की सामाजिक और राजनीतिक ताकत बनाने का जो प्रयास किया है उसी का नतीजा है कि अब लोग विश्वकर्मा समाज की चर्चा दिल्ली मे करने लगे हैं और अब विश्वकर्मा समाज को सम्मान देने लगे है। 

सम्मेलन को महासभा का प्रदेश सचिव गब्बूलाल विश्वकर्मा श्याम जी विश्वकर्मा डॉ0 एसएन विश्वकर्मा जिलाध्यक्ष सिद्धार्थनगर रवीन्द्र विश्वकर्मा जिलाध्यक्ष महाराजगंज कैलाश विश्वकर्मा जिलाध्यक्ष कुशीनगर राजेश्वर शर्मा जिलाध्यक्ष देवरिया श्रीनिवास विश्वकर्मा जिलाध्यक्ष संतकबीरनगर देवेंद्र विश्वकर्मा विश्वकर्मा ब्रिगेड प्रदेश सचिव राहुल विश्वकर्मा सभासद विकास विश्वकर्मा ब्रिगेड जिलाध्यक्ष अमित विश्वकर्मा जिलाध्यक्ष कुशीनगर विश्वकर्मा शर्मा विश्वकर्मा रीता विश्वकर्मा पारस नाथ विश्वकर्मा संतोष विश्वकर्मा बाबूराम विश्वकर्मा कपिल देव विश्वकर्मा धर्मेन्द्र उर्फ धनई लोहार अमरजीत विश्वकर्मा साधू विश्वकर्मा चन्द्रशेखर विश्वकर्मा अवधधारी विश्वकर्मा मम्भू शर्मा सुशील विश्वकर्मा सुभाष विश्वकर्मा सहित आदि ने अपना विचार रखा।