भगवान कृष्ण का स्वरूप है भागवत कथा: विजय बलोधी

सहारनपुर। श्री सनातन धर्म मंदिर सभा के तत्वावधान में हो रही भागवत कथा में धर्म प्रेमी लोगों में भारी उत्साह है। कथावाचक के रूप में प्रसिद्ध ख्याति प्राप्त आचार्य विजय ब्लोधी के मुखारविंद से श्रीमद् भागवत कथा श्रवण का लाभ जनमानस को प्राप्त हो रहा है।

आचार्य विजय बलोधी जी महाराज ने आज कहा भागवत कथा ही साक्षात कृष्ण है और जो कृष्णा है वही साक्षात भगवत है। उन्होंने कहा भागवत कथा अमृत है इसके पाने से भय,भूख ,रोग वसंताप सब कुछ स्वत नष्ट हो जाता है।

पंडित आत्माराम जी के  सान्धिये में हो रही भागवत कथा में उन्होंने भी धर्म प्रेमियों से कहा जो भी भागवत को श्रद्धा भाव से सुनता है उसका जीवन भी सुधर जाता है उसकी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं।