जमीनी विवाद मे राजस्व व पुलिस विभाग की संयुक्त टीम करें त्वरित निस्तारण

बलरामपुर : तहसील उतरौला में जिलाधिकारी अरविंद सिंह एवं पुलिस अधीक्षक केशव कुमार की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन संपन्न हुआ। इस दौरान जिलाधिकारी महोदय द्वारा ध्यानपूर्वक फरियादियों/ आम जनमानस की शिकायतों एवं समस्याओं को सुना गया। उन्होंने शिकायतो की जांच करते हुए उनका समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया। 

उन्होंने कहा की छोटे-छोटे जमीनी विवादो का राजस्व एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम द्वारा मौके पर जाकर ग्राम स्तर पर ही निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। छोटे-छोटे जमीनी विवाद लंबे ना खींचे। उन्होंने कहा कि लेखपाल एवं कानूनगो कार्यप्रणाली में सुधार लाए। अपने क्षेत्र के जमीनी विवाद से जुड़े मामलों कि पूर्णतया जानकारी रखें।

संपूर्ण समाधान दिवस उतरौला में कुल 40 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमें से चार का मौका पर ही निस्तारण कर दिया गया,शेष प्रार्थना पत्रों का तीन दिवस के भीतर संबंधित विभाग के अधिकारियों द्वारा जांच करते हुए निस्तारण किया जाएगा।

इस दौरान एसडीम उतरौला अवधेश कुमार, क्षेत्राधिकार उतरौला ज्योति श्री , जिला विकास अधिकारी गिरीश चंद्र पाठक, परियोजना निदेशक डीआरडीए सीपी श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुशील कुमार व अन्य संबंधित अधिकारी/ कर्मचारीगण उपस्थित रहे। वहीं तहसील तुलसीपुर में मुख्य विकास अधिकारी संजीव कुमार मौर्य की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन संपन्न हुआ। 

संपूर्ण समाधान दिवस तुलसीपुर  में कुल 32 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमें से चार का मौका पर ही निस्तारण कर दिया गया, शेष प्रार्थना पत्रों का तीन दिवस के भीतर संबंधित विभाग के अधिकारियों द्वारा जांच करते हुए निस्तारण किया जाएगा।

 इस दौरान एसडीएम तुलसीपुर अभय कुमार सिंह क्षेत्राधिकार तुलसीपुर राघवेंद्र सिंह व अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे। तहसील बलरामपुर में अपर जिलाधिकारी प्रदीप कुमार की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन संपन्न हुआ। संपूर्ण समाधान दिवस बलरामपुर सदर में कुल 38 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमें से 05 का मौका पर ही निस्तारण कर दिया गया शेष प्रार्थना पत्रों का तीन दिवस के भीतर संबंधित विभाग के अधिकारियों द्वारा जांच करते हुए निस्तारण किया जाएगा। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक, एसडीएम सदर राजेंद्र बहादुर व अन्य संबंधित/ अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित रहे।