अदाणी समूह की कंपनियों के शेयरों में लगातार मजबूती का माहौल

नई दिल्ली: अदाणी समूह की कंपनियों के शेयरों में लगातार मजबूती का माहौल बना हुआ है. पिछले सप्ताह अमेरिकी फोरम ओसीसीआरपी की रिपोर्ट के बावजूद अदाणी समूह की कंपनियों में तेजी बरकरार है. पहले कहा जा रहा है कि इस प्रकार की भ्रामक रिपोर्ट के बाद समूह की कंपनियों के शेयरों में कुछ गिरावट देखने को मिल सकती है. लेकिन यह साफ है कि निवेशकों के मन में समूह की कंपनियों को लेकर कोई संशय नहीं है और उनका विश्वास अदाणी समूह पर बरकरार है.

सोमवार के बाद मंगलवार को भी अदाणी समूह की कंपनियों के शेयरों में तेजी बनी हुई है. शुक्रवार को भी रिपोर्ट आने के अगले ही दिन समूह की कंपनियों पर ज्यादा असर देखने को नहीं मिला था. दोपहर 12.30 के लगभग समूह की ज्यादातर कंपनियां हरे निशान के साथ कारोबार कर रही थी.

इस समय समूह की कंपनियों की स्थिति कुछ इस प्रकार थी.

अदाणी एंटरप्राइजेस के शेयर  20 अंक की तेजी के साथ 2491 पर कारोबार कर रहा था.

अदाणी पोर्ट का शेयर 6 अंक की तेजी के साथ 806 पर कारोबार कर रहा था.

अदाणी ग्रीन का शेयर 0.70 की गिरावट के साथ 958  पर कारोबार कर रहा था.

अदाणी पावर का शेयर हरे निशान में 344 पर कारोबार कर रहा था.

अदाणी एनर्जी सॉल्यूसंश का शेयर 0.15 अंक की गिरावट के साथ 817 पर कारोबार कर रहा था.

अदाणी विल्मर का शेयर 0.50 अंक गिरकर 351 पर कारोबार कर रहा था.

अंबुजा सीमेंट का शेयर हरे निशान में 441 पर कारोबार कर रहा था.

एटीजीएल का शेयर बढ़त के साथ 632 पर कारोबार कर रहा था.

एसीसी का शेयर 26 से ज्यादा की बढ़त के साथ 2085 पर कारोबार कर रहा था.

वैसे आज सुबह से ही अदाणी समूह के शेयरों में तेजी बनी हुई है. काफी समय तक समूह की सभी कंपनियों के शेयर हरे रंग में कारोबार कर रहे थे.