जानलेवा हमला करने के दो वांछितअभियुक्त गिरफ्तार

गोण्डा । पुलिस अधीक्षक गोण्डा श्री अंकित मित्तल ने अपराध एंव अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत वांछित अभियुक्तों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों को कड़े निर्देश दिए थे।

उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना को0नगर पुलिस द्वारा क्षेत्र भ्रमण के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर जानेलवा हमला करने के 02 वांछित अभियुक्तों-01. मो0 लाडले, 02. कज्जन को गिरफ्तार कर लिया गया। उक्त अभियुक्त ने अपने साथी अभियुक्तों के साथ मिलकर दिनांक 02.09.2023 को पैसे के लेनदेन के चलते वादी सूर्य प्रकाश तिवारी उर्फ राकेश कुमार तिवारी नि0 तिवारी फर्टिलाइजर्स काजीदेवर थाना मोतीगंज जनपद गोण्डा के लडके शुभम तिवारी के ऊपर जानलेवा हमला करते हुए मारा-पीटा था। गिरफ्तार अभियुक्तगणों के विरूद्ध थाना को0 नगर पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी।